SRH beat CSK, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. घर में खेलते हुए धोनी की टीम से खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिस खामियाजा उन्हें सीजन की सातवीं हार के साथ उठाना पड़ा. CSK की यह इस सीजन में लगातार चौथी हार है. वहीं, हैदराबाद के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में मिली यह जीत ऐतिहासिक है, क्योंकि उसने CSK को उसके ही घर में पहली बार शिकस्त दी है. हर्षल पटेल की दमदार गेंदबाजी से CSK को 154 रन पर समेटने के बाद ईशान किशन और कामिंदू मेंडिस की पारियों से SRH ने 8 गेंदे रहते 155 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया.
SRH की तीसरी जीत
हैदराबाद की यह सीजन में तीसरी जीत है. टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. 155 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे हैदराबाद के दोनों ओपनर (ट्रेविस हेड – 19, अभिषेक शर्मा – 0) 37 रन पर पवेलियन लौट गए. ईशान किशन ने 44 रन की पारी खेलकर हैदराबाद को जीत की रेस में बनाए रखा. हेनरिक क्लासेन (7) का बल्ला नहीं चला. अनिकेत वर्मा (19 रन) के रूप में हैदराबाद को 5वां झटका लगा. इसके बाद कामिंदू मेंडिस और नीतीश रेड्डी की जोड़ी ने SRH को और को नुकसान नहीं होने दिया और 18.4 ओवर में जीत सुनिश्चित कर दी. मेंडिस ने 22 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 32 रन बनाए. रेड्डी ने 19 रन की नॉटआउट पारी खेली. ईशान ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया.
हर्षल पटेल की दमदार बॉलिंग
इससे पहले हर्षल पटेल (28 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट के दो-दो विकेटों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पूरे ओवर बैटिंग नहीं कर दी और 19.5 ओवर में 154 रन पर निपटा दिया. हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 42 रन की तेज पारी खेली. आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए. दीपक हूडा ने 22 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 का पार पहुंचाया.
SRH की उम्मीदें जिंदा, CSK की राह मुश्किल
इस मैच के नतीजे के साथ ही हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का यहां से प्लेऑफ में जगह बनाना बेहद मुश्किल है. चेन्नई पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. उसके प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बचे हुए सभी 5 मैच हर हाल में जीतने ही होंगे. इसके अलावा CSK को बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. दूसरी ओर, हैदराबाद अपने बचे हुए पांचों मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे, जिससे उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बन सकती है.
G-Ram-G bill introduced in LS amid din
NEW DELHI: The Lok Sabha on Tuesday witnessed fierce protests from Opposition members after the government introduced a…

