Sports

सरफराज ही नहीं… ‘सरपंच’ को भी देख लो, IND-ENG सीरीज से ड्रॉप होकर दो ‘भाई’ बने तबाही



Sarfaraz Khan: भारत-इंग्लैंड सीरीज के चर्चे एक तरफ और सरफराज की फिटनेस का शोर दूसरी तरफ. सोशल मीडिया भारत-इंग्लैंड सीरीज से ड्रॉप चल रहे सरफराज खान की तारीफों से भर गया है. लेकिन सरफराज ही नहीं, अब हम आपको टीम इंडिया के ‘सरपंच’ को भी दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने फिटनेस पर नई महारत हासिल की. श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन दोनों खिलाड़ी छुट्टी मनाने से ज्यादा फिटनेस की जिद पर अड़े हैं. 
सरफराज पर था सवाल
सरफराज खान की फिटनेस पर हमेशा सवाल खड़े होते थे. कई बार कयास लगाए गए कि भारी वजन के चलते उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया. जिसके बाद सरफराज ने विराट कोहली जैसी जिद फिटनेस को लेकर पाल ली. एड़ी-चोटी का पसीना एक कर सरफराज ने खुद को इतना फिट बनाया कि अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. सरफराज की तारीफ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने भी की है. 
अय्यर ने भी उड़ाया गर्दा
सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर का भी एक रनिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अय्यर चीते की रफ्तार से दौड़ते दिख रहे हैं. श्रेयस अय्यर अय्यर भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले ड्रॉप होने पर बड़ा मुद्दा साबित हुए थे. अय्यर के स्थान पर करुण नायर को टीम में जगह मिली जो पूरी तरह फ्लॉप दिखे हैं. अय्यर का रनिंग वाला वीडियो युवाओं के मोटीवेशन के लिए काफी है. 
 (@Jaddu_IyerVibes) July 21, 2025

ये भी पढ़ें.. Manchester Pitch: पिच का डरावना चेहरा… इंजरी के बाद टीम इंडिया पर टूटी नई मुसीबत, तोड़ना होगा इंग्लैंड का ‘चक्रव्यूह’
पृथ्वी शॉ की उड़ रही खिल्ली
भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की खूब खिल्ली उड़ रही है. केविन पीटरसन ने भी सरफराज को देखने के बाद पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, ‘शानदार प्रयास, नौजवान! बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. मुझे आपकी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में बिताया गया समय बहुत पसंद आया! क्या कोई पृथ्वी को यह दिखा सकता है? यह संभव है. मजबूत शरीर, मजबूत दिमाग!’



Source link

You Missed

लाइव म्यूज़िक और डांस के साथ में मनाइए धांसू क्रिसमस
Uttar PradeshDec 16, 2025

क्रिसमस पर पार्टी का प्लान? गाजियाबाद के इन 5 पार्टी प्लेसेस पर जरूर डालें नजर, दोस्तों या फैमिली के लिए बेस्ट

Last Updated:December 16, 2025, 18:35 ISTक्रिसमस का जश्न अगर यादगार बनाना है तो सही पार्टी प्लेस चुनना बेहद…

Scroll to Top