Sreesanth Riyan Parag T20 World Cup: आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पराग 16 मैचों में 573 रन बनाकर आईपीएल 2024 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन पराग उस टीम में जगह नहीं बना सके थे. टीम इंडिया फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी.
रियान पराग ने किया था अजीब दावा
चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद पराग ने दावा किया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखेंगे. पराग का कहना था कि वह केवल उसमें खेलना चाहते हैं. टीआरएस पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान पराग ने कहा था, “मैं वास्तव में नहीं देखूंगा. मैं केवल फाइनल देखूंगा. मैं अब क्रिकेट नहीं देखना चाहता क्योंकि मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा एहसास है. मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, देश के लिए खेलना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन 9 दिग्गजों ने लिया रिटायरमेंट, किसी ने टी20 तो किसी ने ऑल फॉर्मेट को कहा बाय-बाय
पराग ने क्या कहा था?
पराग ने आगे कहा था, ”एक बार जब मैं इन लोगों को देखता हूं, तो मैं प्रेरित हो जाता हूं. लेकिन फिर, मुझे लगता है कि मैं कुछ और कर सकता था. अगर मैं भारतीय जर्सी और क्रिकेट किट देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं कुछ करना चाहता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मुझमें कुछ कमी है और बस वहां जाकर कुछ गेंदों को मारना चाहता हूं.”
ये भी पढ़ें: ‘टीम को रिस्क में डाला, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं…’, कोहली पर पूर्व ओपनर का अजीब बयान, मच गया हाहाकार
ये भी पढ़ें: Team India Schedule: अब नए मिशन पर टीम इंडिया, कम नहीं होगा क्रिकेट का डोज, टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये है शेड्यूल
श्रीसंत ने दी सलाह
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पराग के टीम में चुने जाने के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उनकी इस टिप्पणी के लिए आलोचना की है. स्टार स्पोर्ट्स पर श्रीसंत ने कहा, “कुछ युवा खिलाड़ियों ने यह भी कहा है कि वे वर्ल्ड कप नहीं देखेंगे क्योंकि उन्हें नहीं चुना गया है. मैं कहना चाहूंगा कि पहले आपको देशभक्त होना चाहिए, फिर आपको क्रिकेट प्रेमी होना चाहिए. जिन्हें टीम में चुना गया है उनका पूरे दिल, दिमाग और जुनून के साथ समर्थन किया जाना चाहिए.”

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…