सर्दियों में स्किन को छू नहीं पाएगा रूखापन, ये 3 तरीके बना देंगे गुड लुकिंग
सर्दियां शुरू होते ही स्किन का रूखापन बढ़ जाता है. इस मौसम में मुलायम और ग्लोइंग स्किन के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. लेकिन हर बार ये काम नहीं आता. महंगी क्रीम लगाने आम है, लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जो हमेशा के लिए इस झंझट से मुक्ति दिला देगा.
अमेठी के स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. एनके त्रिपाठी का कहना है कि सर्दियों में स्किन की समस्या दूर करने के लिए गर्म पानी में नमक डालकर अपने पैरों की धुलाई करें. फिर उसे अच्छे से पोछकर नारियल का तेल लगा लें. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है और रूखापन दूर होता है.
डॉ. त्रिपाठी बताते हैं कि हमारे आसपास कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हम आयुर्वेद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे-
नारियल दूध : नारियल का दूध रूखापन दूर करता है. इसके प्रयोग से चेहरे पर स्किन एलर्जी वाली समस्या खत्म होती है. नारियल दूध से चेहरे पर निखार भी आता है.
दूध की मलाई और बादाम का पेस्ट : दूध की मलाई और बादाम का पेस्ट भी चेहरे के लिए काफी कारगर है. दूध की मलाई और बादाम का पेस्ट लगाने से चेहरे पर दाने, मस्से और आंखों के नीचे कालापन, स्क्रीन पर अनावश्यक दाग नहीं आएगा.
पपीते का फल और विटामिन वाली सब्जियां : पपीते का फल और हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन 12 की पूर्ति करती हैं. यह फल और सब्जियां शरीर के लिए औषधि और जड़ी-बूटी के रूप में काम करती हैं. इनसे त्वचा में खूबसूरत आकर्षक निखार आता है.
डॉ. त्रिपाठी बताते हैं कि इन घरेलू उपाय से हम अपनी स्क्रीन की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं. सर्दियों में स्किन का रूखापन इसलिए होता है क्योंकि इस मौसम में शरीर को पानी कम मिलता है. इससे त्वचा में रूखापन और सूखापन होना आम है. नमी बरकरार रखने के लिए इन चीजों को अपनी स्किन पर लगा सकते हैं.

