Papaya Benefits: शरीर को फिट रखने के लिए हमें फल का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए. हमारी प्रकृति में कई सारे फल मौजूद है जिनका अपना-अपना अलग महत्व है. पपीता एक ऐसा फल है जो पेट की बीमारियों से राहत दिलाने में पहले नंबर पर आता है. पपीते में फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन बी9, विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. गर्मियों में तो अक्सर रोज पपीता खाते हैं लेकिन आज हम आपको सर्दियों में पपीता खाने के फायदे बताएंगे. आइए जानते हैं.
इम्यूनिटी सिस्टम होता है मजबूत
पपीते में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें कोलाजन नामक कंपाउंड होता है जो स्किन, बाल के लिए फायदेमंद होता है. पपीता खाने से बॉडी मौसमी बीमारियों से दूर रहती है.
कब्ज में राहत
जो लोग सर्दियों में कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं उन्हें अपनी डाइट में पपीते को जरूर शामिल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पपीते में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो पेट को साफ करने में मदद करता है. कब्ज के रोगियों को सुबह खाली पेट पपीता खाना चाहिए.
हेल्दी हार्ट
पपीते में ऐसे कंपाउंड और पौषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल के लेवल को कम करने में मदद करते हैं. इसके सेवन से हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारियां दूर रहती हैं और दिल स्वस्थ रहता है. इसके अलावा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में पपीता बहुत मददगार होता है.
वेट लॉस
पपीते में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. इसके सेवन से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ओवरईटिंग नहीं होती है. अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सर्दियों में अपनी डाइट में पपीते को जरूर शामिल करें.

Jane Fonda & Celebrities Pay Tribute – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images Robert Redford left a lasting impression on Hollywood. From his 1970s rise…