Uttar Pradesh

सर्दियों में मछलियों को लग जाएगी ठंड, पानी से खतरा ज्यादा, इन 7 बातों का रखें ध्यान

Last Updated:November 24, 2025, 23:40 ISTFish farming tips winter season : सर्दी के मौसम में मछलियां जल्दी बीमार हो जाती हैं. तापमान में गिरावट के कारण उनके विकास दर पर भी खासा प्रभाव पड़ता है. लोकल 18 से बात करते हुए रायबरेली के मत्स्य निरीक्षक शशांक बताते हैं कि सर्दी में मछली पालक किसान अपने तालाब की उचित देखभाल करें. थोड़ी सी चूक पूरी मेहनत बर्बाद कर सकती है.रायबरेली. गेहूं की बुवाई के साथ ही सर्दी के मौसम की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में मछली पालन करने वाले किसानों के लिए यह मौसम बेहद भारी पड़ता है. क्योंकि इस मौसम में मछलियों के विकास दर पर काफी असर पड़ता है. इसीलिए जरूरी है कि मछली पालन करने वाले किसान सर्दियों के मौसम में मछलियों को ठंड से बचाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार के नुकसान का सामना न करना पड़े. आइए मत्स्य निरीक्षक से जानते हैं कि सर्दी के मौसम में मछली पालक किसान किन बातों का ध्यान रखें. फिश फार्मिंग के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली के मत्स्य निरीक्षक शशांक नमन (बीएससी एग्रीकल्चर इलाहाबाद विश्वविद्यालय) लोकल 18 से बताते हैं कि गेहूं की बुवाई यानी रबी फसल का सीजन शुरू हो गया है. इस मौसम में ठंडक की शुरुआत हो जाती है. यह मौसम मछलियों के लिए बेहद नुकसानदायक है. इन 7 बातों का ध्यान रखें.

1. पानी का तापमान नियंत्रित रखें : सर्दियों में पानी का तापमान बहुत कम हो जाता है, जो मछलियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. पानी के तापमान को 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच बनाए रखने का प्रयास करें.2. ऑक्सीजन स्तर का ध्यान रखें : सर्दियों में ठंड के कारण पानी में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है. इसलिए ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पानी में ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों का उपयोग करें.

3. पोषण का ध्यान : सर्दियों में मछलियों का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, इसलिए उन्हें हल्का और कम मात्रा में आहार दें. मछलियों को पचाने में आसानी होने वाला आहार ही दें, और भोजन की मात्रा नियंत्रित रखें.4. पानी की गुणवत्ता : पानी की गुणवत्ता मछलियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. सर्दियों में नाइट्रोजन और अमोनिया का स्तर बढ़ सकता है, इसलिए समय-समय पर पानी को साफ करते रहें.

5. धूप का ध्यान रखें : सर्दियों में धूप का लाभ मछलियों को मिलना चाहिए. अगर संभव हो तो टैंक को ऐसी जगह रखें, जहां मछलियां पर्याप्त धूप ले सकें.6. रोगों से बचाव : ठंडे मौसम में मछलियां संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं. नियमित रूप से पानी की सफाई और मछलियों की जांच करें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार करें.7. ठंड से बचाव के उपाय करें : अगर तालाब में मछली पालन कर रहे हैं, तो तालाब के आसपास बांस या प्लास्टिक की शेडिंग लगा सकते हैं. इससे पानी का तापमान स्थिर रहेगा और ठंड का असर कम होगा.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंLocation :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :November 24, 2025, 23:40 ISThomeagricultureसर्दियों में मछलियों को लग जाएगी ठंड, पानी से ही खतरा, ये 7 बातें आएंगी काम

Source link

You Missed

Shiv Sena (UBT) MP flags alleged use of carcinogenic dye in roasted chana, urges Centre to act
Top StoriesNov 25, 2025

शिवसेना (यूवीबीटी) सांसद ने रोस्टेड चना में कैंसरकारी रंग के दुरुपयोग का आरोप लगाया, केंद्र से कार्रवाई की मांग की

नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार को रोस्टेड चना और अन्य खाद्य पदार्थों में कैंसरकारी…

Teenage girl hangs herself in school; principal held after suicide note claims molestation

Scroll to Top