Uttar Pradesh

सर्दियों में ज्यादा आग तपना भी खतरनाक, ये गलती पड़ जाएगी भारी, सच जान कभी नहीं करोगे ऐसा – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 26, 2025, 00:19 ISTBonfire health risk : सर्दी के मौसम में जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं. ये हमें भीषण ठंड से राहत दिलाता है. लोग इसके आसपास बैठकर दुनियाभर की बातें करते हैं, लेकिन एक बात पर कम ही चर्चा करते हैं. अलाव हमारे लिए कितना खतरनाक है, इस पर शायद ही कोई बात करता है. आज हम इसी पर बात करेंगे, क्योंकि ये हमारी सेहत के लिए जरूरी है. अलाव तपते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. सुल्तानपुर. सर्दी का मौसम चल रहा है. लोग इस समय लकड़ी जलाकर हाथ सेंक रहे हैं और इससे उनका सर्दी से काफी राहत भी मिलती है, लेकिन कुछ लोगों को यह मालूम नहीं कि अगर वह सावधानी नहीं रखते हैं तो यही अलाव उनके शरीर के लिए काफी घातक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि अलाव तपते समय हमें किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए. सुल्तानपुर के चिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार बताते हैं कि सर्दी के मौसम में एक तरफ अलाव लोगों को सर्दी से राहत दिलाता है, दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं. अलाव के जलने पर निकलने वाला धुआं आंख, नाक और गले के लिए काफी हानिकारक होता है. ये जलन, सूजन, आंखों में पानी, खुजली और लालपन जैसी दिक्कतें पैदा कर सकता है.

छोटे-छोटे टुकड़ेडॉ. प्रशांत के अनुसार, सर्दी के मौसम में अलाव जलाने पर जो धुआं बनता है, उसमें कई तरह के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं, ये टुकड़े सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंचाते हैं और लोगों को काफी दिक्कत पहुंचते हैं. ऐसे में हमें अलाव तपते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर न पड़ने न पाए. अलाव किसी खुली जगह पर ही जलाना चाहिए. बंद जगह पर जलाने से धुआं रुक जाएगा और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

इन बातों का भी रखें ध्यान

ज्यादा देर तक अलाव नहीं तापना चाहिए. अलाव को हमेशा खुली और हवादार जगह पर जलाएं ताकि धुआं न फंसे और दम घुटने का खतरा न हो. बच्चों और पालतू जानवरों को अलाव से दूर रखें. आग बुझाने के लिए पानी या रेत पास में रखें और अलाव को छोड़ने से पहले पूरी तरह बुझा लें. ध्यान रखें कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे और लकड़ियों का उपयोग संयम से करें. सर्दी में गर्माहट का आनंद सुरक्षित तरीके से लें.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :December 26, 2025, 00:19 ISThomelifestyleसर्दियों में ज्यादा आग तपना भी खतरनाक, ये गलती पड़ जाएगी भारी, जानें सही तरीका

Source link

You Missed

Top StoriesDec 26, 2025

Haritha Is New TGPSC Secretary

Hyderabad: In a major reshuffle of IAS officers late on Thursday, the state government appointed M. Haritha as…

Scroll to Top