Uttar Pradesh

सर्दियों में इस ट्रिक से करें सरसों की बुवाई, रोग लगेगा नहीं, हर दाना उगलेगा तेल – News18 हिंदी

X
सर्दियों में ऐसे करें सरसों की बुवाई, रोग लगेगा नहीं, हर दाना उगलेगा तेल Mustard farming in winter season/सर्दियों की दस्तक के साथ किसान भाई सरसों की बुवाई में जुट गए हैं. सरसों की खेती के लिए नवंबर के महीने को सबसे अच्छा माना जाता है. इस महीने में लगाए गए पौधे खबू वृद्धि करते हैं. पैदावार भी बढ़ जाती है. लोकल 18 ने एक्सपर्ट टिप्स जानने के लिए शाहजहांपुर के कृषि विशेषज्ञ डॉ. हादी हुसैन खान से बात की. डॉ. हादी बताते हैं कि सरसों की तगड़ी पैदावार लेने के लिए किसान भाइयों को कुछ बातें गांठ लेनी होंगी. खेत की सही तैयारी और उर्वरक प्रबंधन बेहद जरूरी है. और किन बातों का ध्यान रखना होगा, आइये डॉ. हादी से ही जानते हैं. homevideosसर्दियों में ऐसे करें सरसों की बुवाई, रोग लगेगा नहीं, हर दाना उगलेगा तेल

Source link

You Missed

Scroll to Top