Uttar Pradesh

सर्दियों में डैंड्रफ से है परेशान, छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय; तुरंत होगा इस समस्या का समाधान – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम है

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में स्कैल्प का ड्राई होना, डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन या फिर तनाव, सिर में खुजली की बड़ी वजह बन सकते हैं। अक्सर बालों में जमा गंदगी और हेयर डाई का भी असर दिखता है। कई बार यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि स्कैल्प पर लालिमा, सूजन और पपड़ी तक बनने लगती है, जिसे सेबोरिक डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है।

डैंड्रफ होने के कई कारण होते हैं

डैंड्रफ होने के कई कारण होते हैं। सड़कों पर उड़ने वाली धूल मिट्टी भी आपके बालों पर चिपकने से सर में डैंड्रफ हो सकता है। इसके साथ ही समय-समय पर बालों की सफाई न करना और बालों में रूखापन भी डैंड्रफ को जन्म देता है। लंबे समय तक डैंड्रफ की समस्या रहने पर बाल झड़ने और सिर में खुजली होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

घरेलू नुस्खे डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं

डैंड्रफ की समस्या में राहत पाने के लिए लोग कई बार बड़े ब्रांड के महंगे शैंपू और तेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके सर में होने वाले डैंड्रफ को जड़ से खत्म कर देगा और आगे होने भी नहीं देगा।

प्याज का रस डैंड्रफ को दूर करता है

प्याज जी हां, कच्ची प्याज का रस डैंड्रफ में रामबाण से काम नहीं है। इसको पुरानी महिलाएं आज भी अपने सर में लगाती है जिससे उनके सर में डेंड्रफ भी नहीं होता बालों को पोषण मिलता है बाल मजबूत बने रहते हैं और सफेद भी नहीं होते।

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि डैंड्रफ को आयुर्वेद में बोलते हैं केश भूमि फुटन, केश मतलब बाल, भूमि मतलब जिस भूमि पर बाल उगे हैं और वह भूमि कौन सी है वो है हमारा स्केल, और उसका फुटन यानी कि उसका फटना। यानी कि हमारे जब केश की भूमि बार-बार फटने होती है त्वचा की जो लेयर है उसे हम डैंड्रफ कहते हैं। ये एक तरह की फंगल इंफेक्शन है और इसको दूर करने के लिए हमें करना क्या चाहिए।

बालों को डस्ट से बचाना चाहिए, बालों को रेगुलरी वश करना चाहिए, बालों को न्यूट्रिशन देते रहना चाहिए और इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज कि बालों में किसी को ऑलरेडी अगर डैंड्रफ है, काफी समय से वह डेंड्रफ की समस्या से जूझ रहा है। तो कच्चे प्याज लेकर उसको पीस करके उसका रस निकालने और वह प्याज का रस अगर अपने बालों में लगना शुरू करें तो कुछ दिनों में डैंड्रफ जाना शुरू हो जाता है।

इसके अलावा आपने अगर गुंजा जिसको रत्ती भी बोलते है उसके बीज उनको पीस करके उसका पाउडर बनाकर के उसमें अगर आप प्याज के रस को मिलाकर वो पेस्ट अगर अपने बालों में लगा ले तो एक तो बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है, दूसरा आपके सिर के अंदर होने वाला डैंड्रफ खत्म हो जाता है। इसके अलावा में तीसरा एक बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है।

अंडे से परहेज न करते हो तो अंडे को भी बालों में लगा सकते हैं। यह बालों को मुलायम भी करता है, बालों को नारिशमेंट भी देता है, बालों के अंदर की जो न्यूट्रिशन वाला पार्ट है वह भी पूरा करता है, और डैंड्रफ को भी दूर करता है। अगर इन घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करने के बावजूद आपको ज्यादा उचित लाभ न मिले तो किसी अच्छे चिकित्सा की सलाह अवश्य लें।

You Missed

Defence production touches Rs 1.51 lakh crore; Indian products gaining global respect: Rajnath Singh
Top StoriesNov 10, 2025

रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, राज्यसभा स्पीकर राजनाथ सिंह ने कहा – भारतीय उत्पादों को वैश्विक सम्मान मिल रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए…

What Democrats Voted With Republicans Amid Shutdown? Meet These 8 Politicians
HollywoodNov 10, 2025

लोकतांत्रिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने शटडाउन के दौरान गणराज्य पार्टी के साथ मतदान किया: 8 राजनेता – हॉलीवुड लाइफ

सरकारी शटडाउन के समाधान के लिए डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस समझौते…

Scroll to Top