Uttar Pradesh

सर्दी के मौसम में खिला ट्यूलिप, वैज्ञानिक हुए हैरान! शुरू की रिसर्च, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: गर्मियों में खिलने वाला ट्यूलिप (Tulip) फूल कड़ाके की सर्दी में खिल गया है. इसे जब लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लगाया गया था तो उस वक्त वैज्ञानिकों ने यह अंदाजा भी नहीं लगाया था कि सर्दियों के मौसम में यह फूल खिल जायेगा. यह फूल लगातार बढ़ भी रहा है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. विदेशों तक से लोग राजधानी लखनऊ में ट्यूलिप फूल को देखने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि यह फूल पहली बार कड़ाके की सर्दी में खिलकर लहरा रहा है.

वैज्ञानिक भी हैरान हैं, इसीलिए इस पर रिसर्च भी शुरू हो गई है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये फूल सिर्फ इसी साल खिला है या आने वाले हर साल में अब लखनऊ शहर में यह देखने के लिए मिलेगा. इस फूल के संबंध में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) के निदेशक अजीत कुमार शासनी बताते हैं कि यह फूल गर्मियों के मौसम में ही देखने के लिए मिलता है. तभी यह खिलता भी है और जिंदा भी रहता है. लगभग एक से डेढ़ महीने तक यह फूल गर्मियों के मौसम में रहता है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब सर्दियों के मौसम में यह खिल उठा है.

यह हो सकती है वजहएनबीआरआई के निदेशक अजीत कुमार शासनी ने बताया कि इसकी सबसे बड़ी वजह यह हो सकती है कि इस बार दिसंबर के महीने में थोड़ी गर्मी रही है. सर्दी देर से आई है. इस वजह से लखनऊ के वातावरण में यह फूल अपने वक्त से पहले ही खिल उठा. उन्होंने कहा कि यह कहना अभी बहुत जल्दी होगी कि अगले साल भी यह फूल सर्दी के मौसम में खिल सकता है, हालांकि रिसर्च चल रही है.

यह है ट्यूलिप की खासियतउन्होंने बताया कि इस फूल में तमाम कलर होते हैं. खुशबू नहीं होती है, हालांकि रिसर्च के तौर पर इसके रंग बदलने की प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है. साथ में ही जिन फूलों में खुशबू नहीं होती उन फूलों में खुशबू डालने पर भी रिसर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्यूलिप फूल खुशबूदार नहीं होता है, लेकिन कलरफुल होता है, इसलिए लोगों को आकर्षित करता है.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 13:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top