Uttar Pradesh

सर्दी के मौसम में खिला ट्यूलिप, वैज्ञानिक हुए हैरान! शुरू की रिसर्च, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: गर्मियों में खिलने वाला ट्यूलिप (Tulip) फूल कड़ाके की सर्दी में खिल गया है. इसे जब लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में लगाया गया था तो उस वक्त वैज्ञानिकों ने यह अंदाजा भी नहीं लगाया था कि सर्दियों के मौसम में यह फूल खिल जायेगा. यह फूल लगातार बढ़ भी रहा है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. विदेशों तक से लोग राजधानी लखनऊ में ट्यूलिप फूल को देखने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि यह फूल पहली बार कड़ाके की सर्दी में खिलकर लहरा रहा है.

वैज्ञानिक भी हैरान हैं, इसीलिए इस पर रिसर्च भी शुरू हो गई है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ये फूल सिर्फ इसी साल खिला है या आने वाले हर साल में अब लखनऊ शहर में यह देखने के लिए मिलेगा. इस फूल के संबंध में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) के निदेशक अजीत कुमार शासनी बताते हैं कि यह फूल गर्मियों के मौसम में ही देखने के लिए मिलता है. तभी यह खिलता भी है और जिंदा भी रहता है. लगभग एक से डेढ़ महीने तक यह फूल गर्मियों के मौसम में रहता है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब सर्दियों के मौसम में यह खिल उठा है.

यह हो सकती है वजहएनबीआरआई के निदेशक अजीत कुमार शासनी ने बताया कि इसकी सबसे बड़ी वजह यह हो सकती है कि इस बार दिसंबर के महीने में थोड़ी गर्मी रही है. सर्दी देर से आई है. इस वजह से लखनऊ के वातावरण में यह फूल अपने वक्त से पहले ही खिल उठा. उन्होंने कहा कि यह कहना अभी बहुत जल्दी होगी कि अगले साल भी यह फूल सर्दी के मौसम में खिल सकता है, हालांकि रिसर्च चल रही है.

यह है ट्यूलिप की खासियतउन्होंने बताया कि इस फूल में तमाम कलर होते हैं. खुशबू नहीं होती है, हालांकि रिसर्च के तौर पर इसके रंग बदलने की प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है. साथ में ही जिन फूलों में खुशबू नहीं होती उन फूलों में खुशबू डालने पर भी रिसर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्यूलिप फूल खुशबूदार नहीं होता है, लेकिन कलरफुल होता है, इसलिए लोगों को आकर्षित करता है.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 13:09 IST



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police recruits told to read Bhagavad Gita; Congress slams move as bid to ‘saffronise’ force
TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

मथुरा: राहुल गांधी के फर्जी वोट दावे को प्रह्लाद ने बताया झूठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल…

Scroll to Top