Health

squat benefits in hind Benefits Methods and Precautions of squats brmp | Squat Benefits: बॉडी फैट घटाना है तो घर पर ही 10 मिनट करें ये खास एक्सरसाइज, हिप्स को मिलेगा सही सेप, जानें फायदे



Squat Benefits: आज हम आपके लिए स्क्वॉट्स एक्सरसाइज के फायदे लेकर आए हैं.  अगर आप वजन कम करने के लिए किसी आसान तरीके को ढूंढ रहे हैं, तो स्क्वॉट्स इसके लिए बहुत ही आसान और प्रभावी एक्सरसाइज है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस एक्सरसाइज से पूरे शरीर का व्यायाम होता है. यहीं नहीं, मांसपेशियों को मजबूत करने में भी यह एक्सरसाइज उपयोगी है.
स्क्वाट करना क्यों जरूरी है?स्क्वाट जांघ, हैमस्ट्रिंग व कूल्हों की मांसपेसियों के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज है.  स्क्वाट करने से अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न होती हैं, जिससे वजन नियंत्रित रहता है और शरीर फिट रहता है.  इतना ही नहीं इस एक्सरसाइज से शरीर का स्टैमिना बढ़ता है और बॉडी की स्ट्रेंथ भी बढ़ती है. 
जानिए स्क्वॉट्स एक्सरसाइज कैसे करते हैं ?
सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं.
अपने दोनों हाथों को अपने सामने खोल लें.
अब अपने घुटनों को मोड़ें, ताकि ऐसा लगे कि आप कुर्सी पर बैठ रहे हैं. 
इस दौरान आपके पैरों में एक समान अंतर होना चाहिए. 
नीचे झुकें जब तक आपकी जांघें जमीन के समांतर न हों.
इसके बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं.
स्‍क्वैट के फायदे उठाने के लिए इसे बार-बार दोहराएं.
स्क्वॉट्स एक्सरसाइज के फायदे- Squat Benefits
मांसपेशियों के मजबूत करने के लिए स्क्वॉट्स अच्छा व्यायाम है.
शरीर से फैट कम करने का यह सबसे उपयुक्त तरीका है.
पूरे शरीर को सुडौल होने में मदद मिलती है.
पेट की मसल्स मजबूत और टाइट होती हैं.
हिप्स को एक सही शेप में लाया जा सकता है. 
लोअर बॉडी के मजबूत होने से पूरे शरीर में ताकत बढ़ती हैं.
Yoga Benefits: पेट और कमर की चर्बी पिघला देगा ये 1 आसन, रोज 20 मिनट करें, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top