सुमित राजपूत/नोएडा: विश्व स्तर पर पहचाने जाने वाले भारत के शहरों में नोएडा की अपनी पहचान है. कई लोगों के लिए यह सपनों का शहर भी है. उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला ये शहर यूपी में सबसे ज्यादा राजस्व जनरेट करने वाला शहर भी है. इसके बाद भी कई बार यह शहर बाहर से ढोल और अंदर से पोल वाली स्थिति में दिखता है. थोड़ी सी बारिश इसकी पोल खोल देती है.आपको बता दें कि नोएडा का सेक्टर 63 इलाका जलभराव से तालाब बन गया है. यहां बने थाने तक में जाने का रास्त नहीं है. इस थाने के पुलिसकर्मी खुद नाव के भरोसे हैं तो फरियादी अपनी कोई शिकायत लेकर थाने तक कैसे पहुंचेंगे. जलमग्न हुए थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो नोएडा के साथ ही सिस्टम के लापरवाही का भी पोल खोल रहा है.बारिश के पानी से थाना हुआ जलमग्नजलमग्न हुए थाने का वायरल वीडियो देखकर एक बार तो लगता है कि यह किसी देहात या शहर से दूर दराज इलाके के थाने का सीन होगा लेकिन नहीं. वीडियो में दिख रहा तालाब बना थाना राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 63 का है. यहां दोपहर में थोड़ी सी बारिश से ही पूरा थाना तालाब में तब्दील हो गया. ये स्थिति बड़े बड़े दावा करने वाली नोएडा प्राधिकरण की पोल खोलती है.हर बार ऐसी ही होती है स्थितिइस बारे में थाना सेक्टर 63 प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी तरफ बारिश हुई, जिसके कारण थाने में जलभराव की स्थिति पैदा हुई है. पानी थोड़ा-थोड़ा पास हो रहा है और उम्मीद है कि एक से डेढ़ घंटे में थाने से पानी निकल जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये पहली बार नहीं है. बारिश होती है तो अक्सर ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है.FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 19:55 IST
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

