Last Updated:August 01, 2025, 06:01 ISTसावन के इस पवित्र महीने में, स्वप्न शास्त्र के अनुसार कई लोग अजीब-अजीब सपने देखते हैं. कोई भगवान शंकर के शिवलिंग से जुड़ा सपना देखता है, तो कोई सावन के महीने में सांप से जुड़ा सपना देखता है. तो चलिए, आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि अगर आप सावन के महीने में सांप का सपना देख रहे हैं, तो इसका क्या मतलब होता है और यह आपको क्या संकेत देता है. सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस दौरान सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान शंकर की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. दरअसल, अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस महीने में शिव भक्त भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. कभी-कभी व्यक्ति सोते समय ऐसे सपने देखता है जो उसके जीवन से संबंधित होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोते समय शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के सपने देखे जाते हैं. कहा जाता है कि अगर सपने में सांप दिखाई दे, तो यह एक बेहद शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में सांप को देखते हैं और वह सांप आपके पीछे पड़ जाता है, तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में आने वाली सभी परेशानियां जल्द ही समाप्त होने वाली हैं. अगर आप सावन के महीने में सपने में भूरे रंग का सांप देखते हैं, तो इसका अर्थ होता है कि आपका जीवन इस समय बहुत अच्छे चरण से गुजर रहा है और परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी हुई हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में काले सांप को देखना भी शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपकी जिंदगी में कई तरह के बदलाव होने वाले हैं, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं. अगर आप सपने में सोते समय हरे रंग के सांप को देखते हैं, तो इसका मतलब होता है कि आपको जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. यह सपना शुभ संकेतों में गिना जाता है और सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है. सपने में अगर आप फोन उठाकर सांप को देख रहे हैं, तो यह सपना भी शुभ माना जाता है. इसका संकेत होता है कि भगवान शंकर आपसे प्रसन्न हैं और आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.First Published :August 01, 2025, 06:01 ISThomeastroसांप का दिखना दे रहा है कोई खास संकेत? जानें स्वप्न शास्त्र की रहस्यभरी बातें