Sports

स्पिनर्स के चक्रव्युह में फंसी दिल्ली… केकेआर ने तोड़ी हार की बेड़ियां, 30 गेंद में पलटी बाजी| Hindi News



DC vs KKR: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर जीती हुई बाजी हार गई है. टीम के लिए विलेन केकेआर के स्पिनर्स साबित हुए. आखिरी 30 गेंदो में केकेआर ने मैच की काया पलट दी. इस सीजन में 3 मैच के बाद केकेआर को जीत नसीब हुई. वहीं, दिल्ली की टीम हार की बेड़ियों में कसी नजर आई. टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 
अक्षर ने जीता था टॉस
अक्षर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. अक्षर पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए जबकि विप्रज निगम ने भी इतने ही विकेट झटके. तेज गेंदबाजों में स्टार्क का जलवा देखने को मिला. स्टार्क के आखिरी ओवर में टीम को 3 विकेट मिले. हालांकि, अंगकृष्ण रघुवंशी के 44 और रिंकू सिंह की 36 रन की पारी बदौलत केकेआर ने स्कोरबोर्ट पर 205 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा.
दिल्ली की दमदार शुरुआत
दिल्ली की तरफ से दमदार शुरुआत देखने को मिली क्योंकि फाफ डु प्लेसिस ने एक छोर संभाल रखा था. डु प्लेसी का साथ कप्तान अक्षर पटेल ने दिया, जिन्होंने 23 गेंद में 43 रन ठोक केकेआर की सांसें अटका दी थीं. लेकिन इसके बाद सुनील नरेन का ओवर टर्निंग पाइंट साबित हुआ. उन्होंने एक ही ओवर में अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स हो पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. डु प्लेसिस को भी 62 रन पर आउट कर नरेन ने मैच की काया पलट दी. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने ओवर में लगातार दो विकेट झटके और केकेआर ने मुकाबला मुठ्ठी में कर लिया. 
7 साल बाद दिल्ली में जीत
केकेआर की टीम ने 2017 के बाद दिल्ली को उसके घर में हराया है. केकेआर ने इस रोमांचक मुकाबले में 14 रन से जीत दर्ज की. दिल्ली के ऑलराउंडर विप्रज निगम ने 19 गेंद में 38 रन की विस्फोटक पारी खेलकर केकेआर को मुश्किल में डाल दिया था. लेकिन आखिरी ओवर में 5 गेंद में 24 रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके.  



Source link

You Missed

Scroll to Top