Special Train: अब यूपी से एमपी-बिहार आना-जाना होगा आसान, रेलवे ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

admin

पैदल घूमा नैनीताल? अब रेंट बाइक-स्कूटी से करें वादियों की सैर, जानें किराया

मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : अगर आप पटना या इंदौर जाना चाहते हैं और ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे की ओर से यात्रियों का ख्याल रखते हुए स्पेशल ट्रेन  संचालित की जा रही है. रेलवे ने सभी ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है. गर्मी की छुट्टियों के बाद यात्री वापस महानगर की ओर जा रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से संचालित स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ाया गया है. ऐसे में जो भी यात्री आवागमन करना चाहते हैं, वह टिकट बुक कर सकते हैं और सुगम यात्रा कर सकते हैं.पटना से भीम अंबेडकर नगर के बीच में ट्रेन संख्या 09343 व 09344 का संचालन तीन जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा. स्पेशल ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, दमोह, उज्जैन व इंदौर स्टेशन पर रुकेगी. जो भी यात्री आवागमन करना चाहते हैं. वह इसी ट्रेन का प्रयोग कर सकते हैं. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में टिकट की समस्या भी नहीं है. ऐसे में यात्री आईआरटीसी या स्टॉपेज वाले स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
ये ट्रेन भी होगी संचालित

रेलवे की ओर से पटना के साथ ही अन्य जगहों से सुगमता पूर्वक यात्रियों के आवागमन के लिए ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इसमें दो जुलाई से 29 सितंबर तक भगत की कोठी से दानापुर तक 04813/04814 साप्ताहिक ट्रेन संचालित होगी. यह ट्रेन जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, इटावा, प्रयागराज, मिर्जापुर, बक्सर, आरा व दानापुर तक जाएगी. वहीं, दोराई से समस्तीपुर के लिए 09617/09618 ट्रेन का संचालन 4 जुलाई से 26 सितंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, टूंडला, प्रयागराज, मिर्जापुर, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में रुकेगी.

यात्रियों को मिलेगा लाभ

प्रयागराज मंडल की जन संपर्क अधिकारी रागिनी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल व साप्ताहिक ट्रेन संचालित की जा रही है. इनमें कई ट्रेनों के फेरो को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. सभी स्पेशल ट्रेन 13 फेरे लगाएंगे. इनमें टू टायर एसी, थ्री टायर एसी, स्लीपर व जनरल कोच है. जो भी यात्री सफर करना चाहते हैं. वह किसी भी माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं.

Source link