Uttar Pradesh

Special love story of Shubham and Aastha on Valentine’s Day. – News18 हिंदी



शिवहरि दीक्षित/हरदोईःआपने लव स्टोरी तो बहुत सी सुनी होंगी साथ ही फिल्मों में दिखाई जाने वाली लव स्टोरी भी सभी जानते हैं. कुछ लव स्टोरी रियल लोगों पर भी आधारित होती है. तो कुछ काल्पनिक. मगर आज हम आपको एक ऐसे कपल्स की लव स्टोरी सुनाने जा रहे हैं जिन्होंने बोर्ड एग्जाम के दौरान आंखें मिलाई फिर धीरे -धीरे दोस्ती हुई. दोस्ती के बाद प्यार फिर शादी. जी हां यूपी के हरदोई का यह कपल आज अपना ड्रीम प्रोजेक्ट भी चला रहा है.

हरदोई के रहने वाले शुभम और आस्था एक ही शहर में रहने के बावजूद एक दूसरे के लिए अजनबी थे. मगर बारहवीं के एग्जाम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. आस्था बताती हैं कि सुभम उनकी कॉपी से चीटिंग भी करता था. खैर यह मुलाकात केवल एग्जाम तक रही. उसके बाद एग्जाम खत्म होने के कुछ समय बाद ये फिर मिले. अगली मुलाकात इनकी एक कंप्यूटर सेंटर पर हुई. जहां दोनों ही कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए गए. हांलांकि वहां भी इन दोनों में केवल हाय हेलो ही होता रहा. फिर उसके बाद शुभम और आस्था दोनों ने ही एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की. खैर यह एक इत्तेफाक था जो दोनों फिर एक बार मिल गए.

ब्लैंक मैसेज से शुरू हुई बातशुभम कहीं ना कहीं आस्था को पसंद करने लगा था. मगर वह हिम्मत ना जुटा पा रहा था कि आखिर कैसे वह आस्था से प्रेम का इजहार करे. फिर एक दिन उसने अपना नंबर और एक चॉकलेट रिक्शे से जा रही आस्था को पकड़ा दिया. कुछ दिनों तक कोई कॉल नहीं आई. फिर एक दिन किसी नंबर से शुभम के फोन पर एक ब्लैंक मैसेज आया. उसके बाद और भी ब्लैंक मैसेज ही आते रहे. धीरे-धीरे वह ब्लैंक मैसेज फूल फिल होने लगे और इन दोनों की बातें शुरू हो गईं. बातों में ही शुभम और आस्था एक दूसरे को चाहने लगे.

परिवार को हो गया था शकशुभम और आस्था एक दूसरे को चाहने लगे थे और दोनों ही एक फ्रेंड की तरह एक दूसरे के घर आने जाने लगे. इसी बीच आस्था के परिवार को दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है ऐसा शक हुआ. खैर किसी तरह दोनों ने बात संभाल ली और कहानी चलती रही.

पूरा किया अपना ड्रीम प्रोजेक्टहरदोई जैसे छोटे शहर में दो प्यार करने वालों के लिए कुछ देर साथ में समय बिताने के लिए कोई ऐसी जगह या फिर ये कहे कि कोई रेस्टोरेंट नहीं था. जहां बिना डिस्टरवेन्स के बैठ सकें. फिर आस्था ने डिसाइड किया कि यह एक कपल्स के लिए रेस्टोरेंट खोलेंगी अब रेस्टोरेंट के लिए पैसे की जुगाड़ के लिए आस्था ने अपनी मम्मी को मनाया. मगर वह यह कहती रही कि इतनी पढ़ाई की टीचर बनने की जगह रेस्टोरेंट खोलेगी.काफी मनाने के बाद आस्था को मम्मी ने 50 हजार रुपये दे दिए. फिर शुभम और आस्था ने रेंट पर एक रेस्टोरेंट खोला और जैसे ही ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हुआ. उसके बाद दोनों ने घरवालों से अपने प्यार की बात बता दी और शादी करने को कहने लगे. बच्चों की जिद के आगे दोनों परिवार मान गए और दोनों की शादी हो गई.

आज तक नहीं किया प्रपोजशुभम और आस्था की मुलाकात हुई दोस्ती हुई खूब बातें हुईं फिर प्यार हुआ और शादी भी हो गई. मगर आज तक दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया. यह बड़ी ही दिलचस्प बात है कि पहले दोस्ती फिर प्यार और शादी मगर एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया. हांलांकि वो कहते हैं ना कि प्यार जताने से नहीं करने से होता है.
.Tags: Local18, Valentine DayFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 12:53 IST



Source link

You Missed

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Scroll to Top