Sports

Spanish Boxer Miriam Gutierrez swelling face went viral after she was punched for 237 times | इस बॉक्सर ने फेस पर खाए 237 पंच, ऐसे बिगड़ा चेहरा कि घरवाले भी पहचानने से कर दें मना



नई दिल्ली: बॉक्सिंग एक ऐसा खेल जहां हमेशा बड़ी चोट का खतरा बना रहता है. इस खेल में कई बार खिलाड़ी एक दूसरे को गंभीर रूप से घायल तक कर देते हैं. इसका एक बड़ा उदाहरण हाल ही में दुनिया के सामने आया है, जहां एक बॉक्सर का चहरा लगातार मुक्के खाकर पूरी तरह बदल गया है. इस बॉक्सर का चेहरा एकदम ऐसा हो गया कि एक बार को तो घरवाले भी पहचानने से इंकार कर दें. 
पूरी तरह बदला इस बॉक्सर का चेहरा
जी हां, हाल ही में एक मुकाबला ऐसा भी देखने को मिला जहां बॉक्सर का चेहरा पूरी तरह बदल गया है. इस बॉक्सर ने चंद ही मिनटों में अपने फेस पर 200 से ज्यादा मुकके खाए. दरअसल हाल ही में स्पेनिश बॉक्सर Miriam Gutierrez ने Amanda Serrano के खिलाफ 10 राउंड का एक मैच खेला. जहां उनका हाल बेहाल हो गया. इस मैच में  Gutierrez को मुंह पर कुल 237 पंच पड़े, जिसके बाद वो मैच बुरी तरह हार गईं.
 

ये रहा मैच का स्कोर
तीन राउंड के इस मैच का स्कोर Amanda के पक्ष में 100-90, 99-91, 99-90 रहा. लेकिन इस मैच में Miriam Gutierrez की पिटाई की खबर ज्यादा वायरल हो रही है. उनका चेहरा जिस तरह का हो गया है उसके बाद शायद उन्हें घरवाले भी नहीं पहचान पाएंगे. Amanda ने सोशल मीडिया पर भी सारी फोटोज शेयर की हैं. जिसमें एक फोटो उन्होंने अपने हाथ की भी शेयर की है, जिसमें उसे सूजा हुआ भी देखा जा सकता है. 
स्पेन से हैं मार खाने वाली बॉक्सर
Miriam की बात करें तो वो स्पेनिश बॉक्सर हैं. वो 2019 में WBA की विजेता भी बनी थीं. रैंकिंग में वो मौजूदा समय में दुनिया की नंबर-5 बॉक्सर हैं. उन्होंने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह सूजा पड़ा है. वहीं उनको कई जगह गंभीर चोट भी आई हैं. 



Source link

You Missed

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top