Uttar Pradesh

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, अब कहा- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की नौटंकी क्यों?



हाइलाइट्सस्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया हैउन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को नौटंकी बताया फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. नहर कॉलोनी में संविधान जागरूकता समारोह राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनवरी में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. अब यहां आंख में धूल झोंका जा रहा है. भगवान राम को हजारों-लाखों साल से पूजा जाता हैं. करोड़ों-करोड़ों लोगों के आराध्य हैं. सभी उनको भगवान मानते हैं. जिनके करोड़ों चाहने वाले हैं और हजारों साल से उन्हें पूजा जा रहा है अब उसकी प्राण प्रतिष्ठा की नौटंकी क्यों? भगवान राम से बड़े हो गए क्या? यह धर्म नहीं है. यह यहां के एक चतुर वर्ग के लोगों का धंधा है.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बस धर्म के नाम पर उनका धंधा चलता रहे. वह किसी को भी धोखा दे सकते हैं और ये जनवरी में होने जा रहा है. ऐसे समय सबसे ज्यादा दलित और पिछड़े पागल होकर भागते हैं. मैं उन्हें सावधान कर देना चाहता हूं. वहीं उन्होंने साधु-संतों द्वारा दी जा रही धमकी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा अभी देखा मुझे दो दर्जन लोगों ने धमकी दिया. किसी ने सिर कलम करने की, किसी ने गोली मारने की, किसी ने जीभ काटने की तो किसी ने हाथ नाक काटने के लिए 51 करोड़ का इनाम रखा. किसी ने 25 करोड़ का इनाम रखा. ये लोग साधु संत भेष में खूंखार भेड़िए हैं, जिनका आतंकवादी चेहरा सामने आया है.

प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति के जेल में हनुमान चालीसा का पाठ कराए जाने के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा कहने वाले लोग शायद मंत्री पद की शपथ भूल गए हैं. हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष और पंथनिरपेक्ष है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी सभी संविधान के सामने बराबर हैं. इसलिए किसी भी सरकारी संस्थान में किसी धर्म विशेष का कोई भी कार्यक्रम किया जाना यह सांप्रदायिक हिंसा है. संविधान की शपथ लेने वाला मंत्री अगर कहता है तो महा पाप है. ऐसे लोगों से बचना चाहिए.
.Tags: Fatehpur News, Swami prasad maurya, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 06:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top