Uttar Pradesh

सपा नेता को क्‍यों सता रहा आजम खान के एनकाउंटर का डर? अखिलेश के चाचा बोले- कल्‍पना नहीं कर सकते फिर क्‍या होगा



इटावा. उत्‍तर प्रदेश के इटावा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद प्रो. राम गोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की ओर से अपने एनकाउंटर की आशंका जताए जाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सपा नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर आजम खान का एनकाउंटर हुआ तो देश में क्या होगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं होगा.

रामगोपाल यादव का यह बयान सामने आने के बाद अब यह बात भी साफ हो गई है कि सपा नेताओं को आजम के एनकाउंटर का डर भी सताने लगा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि आजम खान के साथ जितना अन्याय हो रहा है. उतना अन्याय अभी तक किसी भी राजनीतिक नेता के साथ नहीं हुआ है. रामगोपाल यादव बोले कि यूपी के मुख्यमंत्री को कुछ विभागीय अधिकारी घेरे हुए हैं, जो मुख्यमंत्री को गलत सूचना देते हैं और असलियत तक जाने नहीं देते हैं. अंत में उन्होंने एनकाउंटर पर कहा कि यूपी में सभी एनकाउंटर फर्जी तरीके से हो रहे हैं. यदि किसी को पकड़कर मार दिया जाए तो उसे एनकाउंटर नहीं हत्या कहेंगे.

फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में गए जेलअब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को उन्हें, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत ने 7 साल कारावास की सजा सुनाई थी. साथ ही 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद उन्हें रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था. इसके बाद 22 अक्टूबर को तड़के आजम खान को रामपुर जिला कारागार से सीतापुर और और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई की जेल भेज दिया गया था.

आजम खान ने जताई एनकाउंटर की आशंकारामपुर जेल से निकलते समय आजम खान ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है. राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करार देते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश मे जितनी भी मुठभेड़ें हो रही हैं, सभी फर्जी हैं.

पीडीए साइकिल यात्रा पर भी बोले रामगोपालसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पीडीए साइकिल यात्रा के बारे में पूछे जाने पर रामगोपाल ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा पीडीए साइकिल यात्रा निकालने का मकसद भाजपा की कमजोरियों को जनता के सामने लाकर उन्हें उसकी गलत नीतियों से रूबरू कराना है. साथ ही जनहित की अपनी योजना उनके बीच रख कर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करना है.
.Tags: Azam Khan, Etawa news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 10:26 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top