Uttar Pradesh

सपा नेता दारा सिंह चौहान के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कोर्ट ने कहा- अगली तारीख पर हाजिर हों



हाइलाइट्स 2017 में दारा सिंह चौहान समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. आचार संहिता का उल्लंघन व नारेबाजी करने के मामले में दर्ज हुआ था केस.अभिषेक राय
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ में थाना मधुबन के अंतर्गत सपा नेता दारा सिंह चौहान पर एक दर्ज मामले में मऊ के एमपी एमएलए श्वेता चौधरी कोर्ट में गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए टिप्पणी की और कहा कि अगली तारीख पर विधायक को हाजिर किया जाए और इसमें कड़ाई से पेश आया जाए. बता दें कि 2017 में विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से दारा सिंह चौहान ने मधुबन विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीते भी थे जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश सरकार में वन विभाग समेत खनन के कैबिनेट मंत्री बने थे.
चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघनदारा सिंह चौहान के खिलाफ एमपीध्एमएलए मामलों की विशेष मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने घोसी के सपा विधायक दारा सिंह चौहान के खिलाफ गैर जमानती वारंट के मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. मामला वर्ष 2017 का हैए जब मधुबन विधान सभा से दारा सिंह चौहान विधायक थे. चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन व नारेबाजी करने के मामले में केस दर्ज हुआ था.
11 आरोपी बनाए गए थेजानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2017 में मधुबन विधान सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन एवं नारेबाजी करने के मामले में वर्तमान में घोसी के विधायक दारा सिंह चौहान के विरुद्ध कुल 11 आरोपी बनाए गए थे. इसमें 9 आरोपियों ने गुरुवार को अदालत में हाजिर होकर अपने विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट निरस्त करा लिया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dara Singh Chouhan, Mau newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top