लखनऊ. समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर घमासान जारी है. मुरादाबाद से एसटी हसन ने नामांकन भर दिया था. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को मुरादाबाद से लोकसभा का टिकट देने का फैसला किया है. अब मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा नामांकन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक आजम खान ने जेल से रुचि वीरा की पैरवी की थी. आजम खान यह चाहते थे कि रुचि वीरा को मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी टिकट दे. इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव ने एसटी हसन का टिकट काट दिया.

वहीं, रामपुर लोकसभा सीट को लेकर भी घमासान लगातार जारी है. अभी तक समाजवादी पार्टी ने अपना लोकसभा उम्मीदवार यहां पर तय नहीं कर पाई है. यहां तक कि खुद अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में जाकर आजम खान से इस संबंध में बातचीत की थी. सूत्रों के मुताबिक, आजम खान चाहते हैं कि खुद अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ें जबकि अखिलेश यादव चाहते हैं कि तेज प्रताप यादव इस सीट से चुनाव लड़ें. अटकलें तेज है कि एसटी हसन का टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी रामपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है. रामपुर लोकसभा सीट से वही उम्मीदवार होता है जिसको आजम खान चाहते हैं.

रामपुर लोकसभा चुनाव का सपा ने किया बहिष्कार नामांकन आखिरी दिन से पहले रामपुर लोकसभा चुनाव का सपा ने बहिष्कार किया. सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने घोषणा की. अजय सागर ने कहा, ‘आजम खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से रामपुर से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. यहां की जनता की परेशानियों को देखते हुए, जनता को जिस तरह से पहले उपचुनाव में परेशानियां आई हैं, प्रशासन द्वारा जिस तरह से परेशान किया गया है, उसको देखते हुए आजम खान के कहने पर हम लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव में किसको उतारेंगे, ये उनके विवेक पर है.’
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 22:03 IST



Source link