UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
अफजाल अंसारी का बड़ा हमला: चुनावी धांधली, सरकार की साजिश और न्यायपालिका पर भरोसा
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्र और यूपी सरकार पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाए. कहा, मोदी सरकार ने चुनाव आयोग को कब्जे में ले लिया है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर नए कानून बनाए. बिहार-महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में हेराफेरी का भी आरोप लगाया. पूजा पाल के निष्कासन, अखिलेश की तुलना भगत सिंह से और उमर-अब्बास अंसारी के मुद्दों पर भी बोले. जन्मदिन मुहम्मदाबाद स्थित अपने आवास पर मनाया.
बदायूं: जमीन विवाद में बुजुर्ग मां-बेटी की चाकुओं से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बिरमपुर गांव में बुजुर्ग मां और बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि घटना जमीन विवाद को लेकर हुई, क्योंकि मृतकों के परिजनों ने कुछ दिन पहले जमीन बेची थी. वारदात की सूचना पर एसएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गांव में दहशत का माहौल है.
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशासन ने ध्वज रोपण कर निकाली प्रभात फेरी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जलेसर में पुलिस प्रशासन ने ध्वज रोपण कर देशभक्ति का संदेश दिया. देश की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. यह फेरी जलेसर के मुख्य मार्गों से होकर निकली, जिसमें पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया. आयोजन में स्थानीय नागरिकों की भी भागीदारी रही.
सोनभद्र: ससुर-दामाद ने मिलकर की पड़ोसी की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम अगोरी खास टोला में पड़ोसी रमई बैगा की हत्या के मामले में पुलिस ने ससुर और दामाद को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. मृतक के बेटे गंगासागर ने पुलिस को सूचना दी थी. जांच में सामने आया कि कुल्हाड़ी से सिर पर गंभीर वार किए गए थे, जिससे रमई बैगा की मौके पर ही मौत हो गई. आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
संभल: SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भरा जुर्माना, अवैध निर्माण अब होगा ध्वस्त
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिना नक्शा पास कराए बनाए गए मकान को लेकर अदालत में ₹1.35 लाख जुर्माना जमा किया. यह जुर्माना कोर्ट ने ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से तय किया था. अब सांसद का अवैध निर्माण गिराया जाएगा. एक मीटर चौड़ा और 14 मीटर लंबाई वाला हिस्सा तोड़ा जाएगा. कोर्ट के आदेश के मुताबिक अवैध निर्माण तीस दिन के भीतर ध्वस्त किया जाएगा. सांसद पहले बिजली चोरी और अब अवैध निर्माण के मामले में अदालत से दोषी करार दिए गए हैं.
बरेली: एएसपी ट्रैफिक समेत 12 पुलिसकर्मी सम्मानित, डीजीपी और भारत सरकार से पुरस्कार
बरेली में एएसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खां सहित 12 पुलिसकर्मियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. एएसपी अकमल को डीजीपी प्रशंसा गोल्ड पदक मिलेगा. एसआई विपिन कुमार, नवीन कुमार और राजेंद्र सिंह को सिल्वर पदक मिलेगा. इंस्पेक्टर सतेन्द्र पाल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान और एसआई रामपाल सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान मिलेगा. मुख्य आरक्षी संजय सिंह, विपिन तिवारी और श्रीकांत दीक्षित को भी सिल्वर पदक मिलेगा. वहीं मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह, आनंद किशोर और अनुज चौधरी को भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा.