Uttar Pradesh

Sp mahila president lilavati kushwaha said bjp leaders come to votes women show belan nodelsp



मेरठ. यूपी की राजनीति में अब बेलन की भी एंट्री हो गई है. मेरठ (Meerut) में मंगलवार को सपा महिला प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा (Lilavati Kushwaha) ने कहा कि अगर भाजपा वाले वोट मांगने आएं तो उन्हें बेलन (Belan) दिखाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) वाले वोट मांगने आएं तो उन्हें वही बेलन दिखा देना, जिससे रोटी बनाती हो. बेलन से ही सुरक्षा होगी.
सपा महिला प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. लीलावती ने कहा कि आधी आबादी महंगाई से त्रस्त है. इसलिए महिलाएं अब सड़क पर निकल भाजपा का मुकाबला करें. सपा महिला सभा में लीलावती कुशवाहा ने नारा लगाया कि खा गई चीनी, पी गई तेल ये देखो सरकार का खेल.
लीलावती ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में महिलाएं भाजपा सरकार को बता देंगी, सरकार को हिला देंगी. लीलावती ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि सपा चार सौ सीटें जीतेगी. मेरठ में आयोजित सपा महिला सभा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए लीलावती कुशवाहा ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने जो भी कार्य महिलाओं के लिए कराए भाजपा सरकार ने वे सभी बंद कर दिए.
आधी आबादी भाजपा की सरकार को हिलाकर रख देगी
कुशवाहा ने कहा कि आगामी चुनाव में आधी आबादी भाजपा की सरकार को हिलाकर रख देगी. लीलावती ने कहा कि इतनी महंगाई है, इसमें आम जनता इतना महंगा सिलेंडर कैसे खरीदेगी, रोजगार खत्म हो गया है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं के लिए जो काम किए, भाजपा सरकार ने बंद कर दिए हैं. इस बार जनता चुनाव में भाजपा को इसका जवाब दे देगी. सपा प्रदेश में चार सौ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top