Uttar Pradesh

SP Candidate list Samajwadi Party named Prayagraj and Ayodhya Districts as Allahabad and Faizabad



लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) की योगी सरकार ने भले ही शहरों के नाम बदल दिए हों, मगर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अभी भी पुराने नाम को ही आधिकारिक मानकर चल रही है. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें बदले हुए नाम के बदले पुराने नाम का ही इस्तेमाल किया गया है. समाजवादी पार्टी की आधिकारिक कैंडिडेट लिस्ट में प्रयागराज और अयोध्या के बदले उसके पुराने नाम इलाहाबाद और फैजाबाद का ही जिक्र किया गया है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें प्रयागराज और अयोध्या की जगह इलाहाबाद और फैजाबाद का इस्तेमाल  किया गया है, जबकि अब आधिकारिक तौर पर नाम बदल गया है. दरअसल, योगी कैबिनेट ने साल 2018 में ही फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इससे कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद का भी नाम बदला गया था, जिसे आज प्रयागराज के नाम से जाना जाता है. 15 अक्टूबर 2018 को इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया गया था और 5 नवंबर को फैजाबाद का नाम अयोध्या किया गया था.

समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट, जिसमें प्रयागराज का नाम अब भी इलाहाबाद और अयोध्या का पुराना नाम फैजाबाद दिख रहा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अब तक 198 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अखिलेश यादव छोटे-छोटी दलों के साथ गठबंधन कर भाजपा को कड़ी चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. सपा के साथ शिवपाल सिंह यादव से लेकर ओपी राजभर तक साथ हैं. इतना ही नहीं, सीएम योगी के बाद अब अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. सीएम योगी जहां गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेंगे, वहीं अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे.
क्या है यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूलउत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले चुनाव के नतीजे2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Ayodhya, Uttar Pradesh Assembly Elections, ​​Uttar Pradesh News



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

Scroll to Top