Sports

south african president cyril ramaphosa said i intend to travel and watch team play in the finals world cup | World Cup 2023: ओह तो अब साउथ अफ्रीका को वहां के राष्ट्रपति जितवाएंगे वर्ल्ड कप! टीम को लेकर कह दी ऐसी बात



South African President Statement: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के हुए मैचों में अगर भारत के बाद कोई टीम बेहतरीन फॉर्म में दिखी है तो वह साउथ अफ्रीकी टीम है. भारत तो अभी तक अजेय रहा है. लगातार 6 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका टीम भारत के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर है. टीम ने अभी तक खेले 6 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं. इस बीच साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति ने टीम को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति का बयानसाउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है कि अगर साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचती है तो वह टीम का हौसला बढ़ाने भारत आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा बताया की उनकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा से बात हुई है. रामफोसा ने बयान में कहा, ‘मैंने टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा से बात की और उन्हें फोकस रहने के लिए प्रोत्साहित किया. मैंने उनसे कहा कि पूरा देश उनका समर्थन कर रहा है और उनके साथ खड़ा है. मैंने उनसे यह भी कहा कि टीम को फाइनल में खेलते देखने के लिए मैं मुंबई आने के लिए तैयार हूं.’
पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से मिली रोमांचक जीत
साउथ अफ्रीकी टीम को अपने पिछले मुकाबले में 1 विकेट से रोमांचक जीत मिली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 270 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद 47.2 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. केशव महाराज और तबरेज शम्सी के बीच आखिरी विकेट के लिए नाबाद 11 रनों की साझेदारी हुई जिससे टीम को जीत मिली.
वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है टीम
साउथ अफ्रीका की बात करें तो टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टॉप-4 में एंट्री करने से भी टीम ज्यादा दूर नहीं है. टीम को डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ दो जीत की जरूरत है. भले ही नीदरलैंड ने 38 रनों से हरा दिया था, लेकिन जिस घातक फॉर्म में अफ्रीका है उसके हिसाब से किसी भी टीम का उन्हें हराना आसान नहीं रहने वाला है. टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है जबकि इसके बाद भारत से मुकाबला होगा.



Source link

You Missed

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top