Sports

south africa vs new zealand 1st test match result highlights kane williamson rachin ravindra | विलियमसन-रवींद्र के बाद गेंदबाजों का सितम, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह धो डाला



New Zealand vs South Africa, 1st Test Match Higlights: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के चौथे दिन युवा खिलाड़ियों के पहुंची साउथ अफ्रीका को 281 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की. कप्तान टिम साउदी ने बीते दिन के स्कोर चार विकेट पर 179 रन पर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी घोषित कर दी, जिससे साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 529 रन का लक्ष्य मिला. काइल जैमीसन के चार और मिचेल सैंटनर  के तीन विकेट से न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 247 रन पर समेट दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है.
रविंद्र-विलियमसन ने बल्ले से उगली आगन्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इस मैच की पहली पारी में बल्ले से जमकर रन बनाए. उन्होंने टेस्ट करियर का पहला डबल हंड्रेड ठोकते हुए 240 रन की अद्भुत पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 26 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका साथ अनुभवी केन विलियमसन ने बखूबी दिया. विलियमसन ने भी पहली पारी में शतक जमाते हुए 16 चौकों की मदद से 118 रन बनाए. दूसरी पारी में हालांकि, रवींद्र 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केन का बल्ला यहां भी नहीं थमा. उन्होंने एक और शतक जमा दिया. 12 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 109 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने ली थी बड़ी बढ़त 
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को 162 रन पर आउट कर 349 रन की बढ़त हासिल की थी. कीवी कपटं साउदी ने तब फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया और पहली पारी में शतक जड़ने वाले अनुभवी केन विलियमसन ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया. टेस्ट में यह उनका 31वां शतक था. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने शुरुआती चार ओवर में सलामी बल्लेबाज नील ब्रांड (3) और एडवर्ड मोरे (0) के विकेट गंवा दिए. जुबैर हमजा (36) और रेनार्ड वान टोंडर (31) ने अच्छी बल्लेबाजी करके साउथ अफ्रीका को और किसी नुकसान के बिना लंच तक पहुंचाया. 
आखिरी सेशन में ऑलआउट हो गई टीम 
लंच के तुरंत बाद जमे हुए दोनों बल्लेबाज गैर लूज शॉट खेलकर काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए. डेविड बेडिंघम ने 96 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 87 रन की पारी खेलकर टीम के लिए जीत की उम्मीद कायम रखीं. उन्होंने कीगन पीटरसन (16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी. बेडिंघम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की शॉट गेंदों का आक्रामकता से सामना करते हुए अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा. क्रीज पर दोनों की मौजूदगी के समय लगा कि मैच पांचवें दिन खिंच जाएगा, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में बेडिंघम जैमीसन का तीसरा शिकार बने. जैमीसन ने इसके बाद पीटरसन को भी पवेलियन की राह दिखाई. 
साउथ अफ्रीका ने 6 खिलाड़ियों का कराया डेब्यू
विकेटकीपर क्लाइड फोर्टुइन को किस्मत का साथ नहीं मिला. ग्लेन फिलिप्स की गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद शॉट लेग पर खड़े टॉम लैथम के घुटने से टकराकर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों में चली गयी. मिचेल सैंटनर ने पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया. साउथ अफ्रीका के नियमित टीम के ज्यादातर खिलाड़ी SA20 लीग में खेल रहे हैं, जिससे इस मैच में 6 खिलाड़ियों को देबे का मौका मिला. मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले रचिन रविंद्र मैन ऑफ द मैच रहे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से खेला जाएगा.
WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1
साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन की पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. न्यूजीलैंड के टॉप पर आने के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ है. भारतीय टीम एक पायदान के नुकसान के साथ ही अब दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can't even buy cup of tea with it
Top StoriesNov 5, 2025

महाराष्ट्र के किसान को फसल नुकसान के लिए 6 रुपये की सहायता मिली, बोले – इससे एक कप चाय भी खरीद नहीं सकते

किसानों को 6 रुपये का ही भुगतान, सरकार को शर्म आनी चाहिए: किसान महाराष्ट्र के कुछ जिलों में…

'Missing' Gujarat man's skeleton found under kitchen; police detain wife, lover in 18-month-old case
Top StoriesNov 5, 2025

गुजरात के एक व्यक्ति का 18 महीने पुराना शव मिला, जिसका शव घर के किचन के नीचे पाया गया; पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के फतेहवाड़ी क्षेत्र में एक महिला के खाली घर के नीचे से एक…

Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
Top StoriesNov 5, 2025

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चल रहे कानूनी और राजनीतिक विवाद के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है

रांची: आखिरकार, अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सात महीने बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे की खबरें मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Scroll to Top