AUS vs SA WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में ऐतिहासिक डब्ल्यूटीसी के फाइनल की शुरुआत होगी. इस मुकाबले से तीन दिन पहले ही विनर को भविष्यवाणी हो गई है. दोनों देश लॉर्ड्स में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने के लिए खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने किस टीम का पलड़ा भारी है, इसको लेकर बयान दिया है. दक्षिण अफ्रीका दो दशकों में अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इरादा लेकर फाइनल में उतरने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया ने जून 2023 में ओवल में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल के पिछले एडिशन में भारत को शिकस्त दी थी. इस बार ऑस्ट्रेलियाई खेमा ‘गदा’ अपने पास ही बरकरार रखना चाहेगा.
विनर की भविष्यवाणी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया अपने खेल को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाता है. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी बढ़त बनाए रखेगा. टॉम मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने प्रमुख टूर्नामेंट्स में लगातार सफलता के साथ अपनी प्रतिष्ठा बनाई है. जब आईसीसी इवेंट्स की बात आती है, तो ऑस्ट्रेलिया एक टीम के रूप में अपने खेल को दूसरे लेवल पर ले जाती है. वह सच में टूर्नामेंट की चुनौतियों को स्वीकारते हैं और दबाव वाले मुकाबलों में निखरते हैं. यह आत्मविश्वास है. ऐतिहासिक रूप से उनके कई खिलाड़ियों ने कई आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. वह अपनी पिछली पीढ़ियों को सफलता हासिल करते देखते बड़े हुए हैं. जीतने की मानसिकता उनमें समाई हुई है.’
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
पिछले दो सालों में प्रोटियाज ने आईसीसी इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका पुरुष विश्व कप सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल, पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल और अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा है. मूडी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका की तुलना में थोड़ा ज्यादा फायदा है, क्योंकि उन्हें इस तरह के उच्च दबाव वाले हालात का ज्यादा अनुभव है.
मूडी ने कहा, ‘आपको अपने आप पर भरोसा करने की जरूरत है और सुनिश्चित करना है कि आप इस तरह की नकारात्मकता को दूर करें कि आपने कई महीनों से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है या आप अचानक इंग्लैंड में आ गए हैं और आपको पूरी तरह से अलग परिस्थितियां मिली हैं. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा इसलिए मिला है, क्योंकि उन्होंने हाल के वर्षों में दक्षिण अफ्रीका की तुलना में ज्यादा बड़े मैच खेले हैं.’
Australia detains 7 men in anti-terror raids in wake of Bondi Beach attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian police have detained seven men during anti-terror raids in…

