Sports

south africa star batter faf du plessis is ready for his comeback in national team for t20 world cup 2024 | Faf du Plessis: T20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी करेगा ये दिग्गज बल्लेबाज! कोच से कर चुका है बातचीत



Faf du Plessis set to return in south africa team: ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को मात देकर छठी बार ट्रॉफी उठाई. इस टूर्नामेंट के बाद अब हर टीम की नजर अगले साल मई-जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर हैं. यह ICC टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है. इससे पहले एक दिग्गज बल्लेबाज ने टीम में वापसी को लेकर बड़ी बात कह दी है. 39 साल का बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के लिए खेलता है. इस दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से 2021 में रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अभी भी खेलना जारी रखा है.   
इस दिग्गज ने दिए संकेत 
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी ने संकेत दिया है कि वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. डुप्लेसी ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल के कोच रॉब वाल्टर से पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं. बता दें कि उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच 2020 में खेला था, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी मैच फरवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेला था. 
अबुधाबी टी10 लीग में कही ये बात 
फाफ डु प्लेसी ने अबुधाबी टी10 लीग के ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट सकता हूं. हम पिछले कुछ समय से इस पर बात कर रहे हैं. मैंने नए कोच से इस पर बात की है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में संतुलन देखना होगा.’ बता दें कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डुप्लेसी ने दुनिया भर की टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है.
IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे
आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसी का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने इस आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए 14 मैचों में 730 रन बनाए. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लेने के बावजूद उनका पिछले दो टूर्नामेंटों में चयन नहीं हुआ. टीम कोच वाल्टर ने सोमवार को कहा था कि डु प्लेसी, क्विंटन डिकॉक और रिली रूसो का टी20 विश्व कप में चयन हो सकता है.
(PTI इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top