South Africa Lowest ODI Score: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ किसी से रोके नहीं रुक रहा है. भारत ने साउथ अफ्रीका को भी रौंदते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली. भारत ने अफ्रीका को सिर्फ 83 रनों पर ही ढेर कर दिया. इसके साथ ही अफ्रीका के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी हो गया. टूर्नामेंट में अब तक 300+ स्कोर बनाने वाली टीम विराट कोहली के शतक के बराबर रन भी नहीं बना सकी. कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. उनका यह ODI करियर का 49वां और ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट का 79वां शतक है.
83 रनों पर ढेर हुआ साउथ अफ्रीकाकोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत से मिले 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गया. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अफ्रीका बड़े स्कोर बनाकर मुकाबले जीता है. टीम के पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने वाले क्विंटन डिकॉक भी हैं, लेकिन इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे अफीकी बल्लेबाजों की एक न चली. इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका ने अपने नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया है.
नाम हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की यह सबसे बड़ी हार है. भारत 243 रनों से बड़े अंतर से मात देकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर कायम है. इससे पहले साल 2002 में टीम पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों से हारी थी.
वनडे में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (रनों के हिसाब से)
243 बनाम भारत कोलकाता 2023182 बनाम पाक पोर्ट एलिजाबेथ 2002180 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2013178 बनाम एसएल कोलंबो आरपीएस 2018
ODI में बनाया दूसरा सबसे छोटा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 83 रनों पर ऑलआउट होते ही अपने नाम वनडे में दूसरा सबसे छोटा स्कोर कर लिया है. टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 69 रनों पर 1993 में ऑलआउट हो गई थी, जोकि साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है. इस मैच को मिलाकर अफ्रीकी टीम तीन बार 83 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई है.
साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे कम ऑलआउट स्कोर
69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 199383 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 200883 बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 202283 बनाम भारत कोलकाता 202399 बनाम भारत दिल्ली 2022
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…