Sports

south africa announces squad for india series aiden markram to lead odi and t20 team bavuma for test matches | India tour of South Africa: IND vs SA सीरीज के लिए बनाया गया नया कप्तान, इस स्टार बल्लेबाज को मिली जिम्मेदारी



South Africa Squad Announced: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया  इस दौरे पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलेगी और हर फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त किया गया है. वनडे टीम को केएल राहुल लीड करेंगे. वहीं, टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. अब साउथ अफ्रीका ने भी भारत के लिए खिलाफ मुकाबलों के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वनडे और टी20 सीरीज के लिए 29 साल के एक खिलाड़ी को कप्तानी दी गई है. बावुमा टेस्ट टीम के कप्तान होंगे.       
बावुमा और रबाडा को दिया गया रेस्ट अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से आराम दिया गया है. वह इस दौरे के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. दक्षिण अफ्रीका खेल के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की मेजबानी करेगा. भारत इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में पहले टी20 मैच से होगी. 
बोर्ड ने दिया ये स्टेटमेंट
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को कहा, ‘कप्तान तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर रखा गया है. यह दोनों खिलाड़ी इसके बाद टेस्ट श्रृंखला में वापसी करेंगे.’ भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीजन की तैयारी में जुटे हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. 
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 4, 2023
इस खिलाड़ी को बनाया गया वनडे-टी20 का कप्तान  
बावुमा की अनुपस्थिति में 29 साल के एडेन मार्करम सीमित लिमिटेड ओवर सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे. अब तक एक वनडे और 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है, जबकि हेनरिक क्लासेन को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी को भी वनडे से बाहर रखा गया है. यह तीनों खिलाड़ी पहले दो टी20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. 
कई नए खिलाड़ी हुए शामिल 
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत की तरह अपनी वनडे टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया है. इनमें तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन और ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना जैसे नए खिलाड़ी शामिल हैं. बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (टेस्ट) और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (तीनों फॉर्मेट) को भी पहली बार मौका दिया गया है. 
दक्षिण अफ्रीका की तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इस प्रकार हैं:
टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स. 
वनडे टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन , केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन और लिज़ाद विलियम्स. 
टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top