Health

south actress soujanya committed suicide due to depression know why people commit suicide samp | इस कारण 25 साल की उम्र में साउथ एक्ट्रेस ने कर ली आत्महत्या! जानें क्यों सुसाइड कर लेते हैं लोग



बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: पिछले साल सितंबर के आखिर में खबर आई थी कि “मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस सौजन्या ने सुसाइड कर ली”. इस खबर ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. उनसे पहले साउथ एक्ट्रेस जयश्री रमैया भी सुसाइड कर चुकी थीं. वहीं, चैत्र कूटूर भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिर लोग सुसाइड जैसा खतरनाक कदम कैसे उठा लेते हैं. अगर नहीं, तो आइए इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं.
Reasons of Commiting Suicde: आखिर लोग क्यों कर लेते हैं आत्महत्या?डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल करीब 7 लाख 3 हजार लोग अपनी जान खुद ले लेते हैं. जिसके पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं.
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. डिप्रेशनलोगों के आत्महत्या करने के पीछे डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या हो सकती है. डिप्रेशन में मरीज उम्मीद खो बैठता है और इमोशनल पेन के नीचे काफी दब जाता है. ऐसी स्थिति में उसे जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं दिखाई देता है. आत्महत्या रोकने के प्रयासों से जुड़ी एक अमेरिकी संस्था के मुताबिक, आत्महत्या के करीब आधे मामलों में डिप्रेशन कारण बनता है.
2. ट्रॉमेटिक स्ट्रेसजिंदगी में दुष्कर्म, यौन हिंसा, शारीरिक हिंसा जैसे ट्रॉमा भी आत्महत्या के कारण बन सकते हैं. ऐसी हिंसक या ट्रॉमेटिक सिचुएशन से पैदा हुआ तनाव ट्रॉमेटिक स्ट्रेस कहलाता है. जिसकी वजह से भी इंसान बेउम्मीद और बेसहारा हो जाता है.
3. नशाशराब या किसी मादक पदार्थ का नशा भी सुसाइड का कारण बन सकता है. नशे में इंसान किसी तनाव या दुख के कारण आवेग में आकर आत्महत्या कर सकता है. यह डिसऑर्डर डिप्रेशन या किसी अन्य मनोवैज्ञानिक विकार के मरीजों में ज्यादा खतरनाक साबित होता है.
4. लंबी बीमारीकई बार मरीज लंबी बीमारी से परेशान हो जाता है और उसे बीमारी से उबरने का कोई रास्ता दिखाई नहीं देता. ऐसे में इंसान दुख और दर्द में कट रही जिंदगी से ऊब जाता है और सुसाइड करने जैसा गलत कदम उठा सकता है. अस्थमा, ब्रेन इंजरी, कैंसर, डायबिटीज, एचआईवी/एड्स जैसी बीमारियां लंबे समय तक चलने वाली बीमारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar की ये खासियत बन गई थी Tennis Elbow का कारण! खत्म होने की कगार पर था करियर!
सुसाइड के पीछे हो सकने वाले अन्य कारण
खुद को दूसरों के ऊपर बोझ महसूस होना
खुद को अकेला कर लेना
किसी चीज को खो देना या खोने का डर, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: यूपी पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक इतना खर्च कर सकते हैं, चुनाव आयोग ने बताई लिमिट

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और चुनावी…

BCCI to Take Matter Up With ICC if Asia Cup Trophy is Not Received by Nov 3: Devajit
Top StoriesNov 3, 2025

बीसीसीआई 3 नवंबर तक एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिलने पर आईसीसी से मामला उठाएगा: देवजीत

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत साइकिया ने खुलासा किया है कि बोर्ड अभी भी…

Scroll to Top