Sourav Ganguly Wife Dona Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी प्रशंसित ओडिसी डांसर डोना गांगुली चिकनगुनिया से ग्रसित हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पिछले चार दिनों से खांसी और गले में दर्द की शिकायत से पीड़ित थीं. हालांकि, मंगलवार रात उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और उन्हें तुरंत शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला है कि वह चिकनगुनिया वायरस से प्रभावित थीं.
सौरव गांगुली के भाई ने क्या जानकारी दी?
हालांकि, गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली ने मीडिया को पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार सुबह से उनकी हालत स्थिर थी और पूरा परिवार उनके साथ था. बीसीसीआई अध्यक्ष भी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में थे. उनकी बेटी सना गांगुली फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं. उनके इलाज के लिए प्रसिद्ध चिकित्सक सप्तर्षि बसु के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है.
वुडलैंड्स अस्पताल की एमडी और सीईओ डॉ रूपाली बसु ने कहा, डोना गांगुली को चिकनगुनिया हो गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वह अभी तरल पदार्थ ले रही हैं. बसु ने कहा कि उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Bharath Outlines Roadmap For Kurnool’s All-Round Development
KURNOOL: Minister for industries and commerce T.G. Bharath on Sunday said his primary objective is to develop Kurnool…

