Sports

sourav ganguly statement on turning pitch in between india and england test series | India vs England: भारत में टर्निंग पिच बनाने से नाखुश गांगुली? टेस्ट सीरीज के बीच रिएक्शन से मची खलबली



Sourav Ganguly Statement: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोपहर के सेशन में जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पैल को देखकर टर्न लेती पिचों के बजाय अच्छी पिचें तैयार करने की वकालत की. उनका कहना है कि टर्निंग पिच की जरूरत ही क्या है. बता दें कि बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर ही समेट दिया. बुमराह की आग उगली गेंदों का किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक 171 रन की बढ़त ले ली है.
गांगुली ने किया पोस्ट
बुमराह ने यॉर्कर गेंद पर ओली पोप को आउट किया. इतना ही नहीं, उन्होंने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी ऑफ़ स्टंप पर गेंद फेंकते हुए शानदार अंदाजा में क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टोक्स तो एक पल को विश्वास ही नहीं कर पाए थे कि वह आउट हो गए हैं. बुमराह की शानदार गेंदबाजी कर गांगुली ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब मैं बुमराह, शमी, सिराज और मुकेश को गेंदबाजी करते देखता हूं तो मुझे हैरानी होती है कि हमें भारत में टर्निंग पिच तैयार करने की क्या जरूरत है. प्रत्येक मैच के साथ मेरा अच्छे विकेट पर खेलने को लेकर विश्वास मजबूत होता जा रहा है.’
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 3, 2024
स्पिन गेंदबाजों पर कही ये बात
गांगुली ने भारत के स्पिन गेंदबाजों को लेकर अपने पोस्ट में लिखा, ‘उन्हें अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर के सहयोग से किसी भी पिच पर 20 विकेट मिल जाएंगे.’ बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट रहे गांगुली ने पिछले साल के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये थे. विशेषकर इंदौर की पिच को आईसीसी से खराब रेटिंग मिलने के बाद उन्होंने बयान दिया था.
दूसरे टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 171 रन की बड़ी बढ़त बना ली है. अच्छी बात यह है कि दोनों ओपनर रोहित शर्मा (13 रन) और यशस्वी जायसवाल (15 रन) नाबाद लौटे हैं. दूसरी पारी में भारत का स्कोर 5 ओवर में 28 रन है. टीम ने अभी तक कोई विकेट नहीं गंवाया है. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम बड़ी बढ़त लेने की इरादे से बल्लेबाजी करने उतरेगी. इससे पहले इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 253 रन पर ऑलआउट कर दिया था. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टोटल बनाने के इरादे से बैटिंग करना चाहेंगे.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top