Sourav Ganguly: भारत और न्यूजीलैंड 25 साल में पहली बार व्हाइट-बॉल क्रिकेट के किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं. 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले इन्हीं दोनों टीमों के बीच दुबई में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की की. इस मेगा-क्लैश से ठीक एक दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली ने मुकबाले को लेकर अपनी राय रखी है.
ये टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार
पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने रविवार को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि भारत जीतेगा. भारत और न्यूजीलैंड रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे. इस मुकाबले में गांगुली भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
‘जो भी अच्छा खेलेगा, वो ट्रॉफी जीतेगा’
सौरव गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, ‘जो भी अच्छा खेलेगा, वो ट्रॉफी जीतेगा.’ विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा खिलाड़ी बताते हुए गांगुली ने कहा कि इन पर भारत की जीत का दारोमदार रहेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में शुभमन गिल, विराट, श्रेयस अय्यर, रोहित और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे. गांगुली ने कहा कि भारत ने 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, 2024 में टी20 विश्व कप जीता और इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अपराजित है. इसलिए मेरी नजर में भारत दावेदार है. लेकिन जो टीम अच्छा खेलेगी, वो जीतेगी. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन भारतीय गेंदबाजी भी उतनी ही दमदार है.
दो बार ICC इवेंट के फाइनल में हुई है टक्कर
भारत और न्यूजीलैंड इससे पहले दो बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ चुके हैं. पिछली बार वे साउथेम्प्टन में 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़े थे, जहां केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने 6 दिनों तक चले बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराया था. दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार इन दोनों टीमों ने व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नैरोबी में 2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में खेला था. उस मौके पर न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब हासिल किया था. ऐसे में भारत के पास 9 मार्च को होने वाले मैच में 25 साल पुराना हिसाब चुकता करना का मौका होगा.
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

