मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली अपना पद छोड़ देंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली को टी20 कप्तान के रूप में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कोहली के टी20 कप्तान के पद से हटने का फैसला भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए किया गया था. 
गांगुली ने कोहली को कप्तानी छोड़ने पर दिया ये रिएक्शन
गांगुली ने गुरुवार को बीसीसीआई द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘विराट भारतीय क्रिकेट के लिए मुल्यवान खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने टीम का शानदार नेतृत्व किया है. वह सभी प्रारूपों में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. यह निर्णय भविष्य के रोडमैप को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हम विराट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देते हैं. हम उन्हें आगामी विश्व कप और उससे आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह भारत के लिए ऐसे ही रन बनाते रहें.
 
 NEWS : Virat Kohli to step down as T20I captain after World Cup. #TeamIndia
Details 
— BCCI (@BCCI) September 16, 2021
कोहली की कप्तानी पर बोले जय शाह
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि वह पिछले छह महीने से कोहली और लिडरशिप टीम के साथ बातचीत कर रहे थे. जय शाह ने कहा, ‘हमारे पास टीम इंडिया के लिए एक स्पष्ट रोडमैप है. कार्यभार को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे टीम का सही संयोजन को देखते हुए विराट कोहली ने आगामी विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है. मैं विराट और लिडरशिप टीम के साथ चर्चा कर रहा हूं. पिछले छह महीने और निर्णय पर विचार किया गया है. विराट एक खिलाड़ी के रूप में और टीम के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में भारतीय क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में योगदान देना जारी रखेंगे.
 
Thanks @imVKohli for your contribution as the #TeamIndia captain. As a young talent the focus and determination you have showed as the captain is unmatched. The most impressive aspect was the way of maintaining balance between captaincy and individual performance.
— Jay Shah (@JayShah) September 16, 2021
शानदार रहा है कोहली का रिकॉर्ड
एमएस धोनी के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद कोहली 2017 में टी20 कप्तान बने थे. कोहली (Virat Kohli) का टी20 कप्तान के रूप में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने कुल 45 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और उनमें से 27 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. वहीं 14 मैचों में भारत हारा है. जबकि 4 मैच ऐसे रहे जिनका नतीजा नहीं निकल सका. 
 
                Union Health Ministry receives three Guinness World Record titles for ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar’ campaign
NEW DELHI: In a major achievement, the Union Health Ministry has received three Guinness World Records titles under…


 
                 
                