Sports

Sourav Ganguly on indian team selection for asia cup 2023 yuzvendra chahal axar patel kuldeep | Team India: भारत के इस स्टार प्लेयर को एशिया कप में नहीं मिली जगह, अब सौरव गांगुली ने कह डाली ऐसी बात



Sourav Ganguly on Team Selection : पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप खेला जाना है जिसका आगाज 30 अगस्त से होगा. इसके लिए सभी खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. टीम की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सेलेक्शन पर अपनी बात रखी है.
चहल पर बोले गांगुलीअजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया है. इस बारे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा ,‘सेलेक्टर्स ने चहल की बजाय अक्षर पटेल को उनकी बल्लेबाजी की वजह से चुना. मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला है. किसी के चोटिल होने पर चहल अब भी टीम में आ सकते हैं. ये 17 सदस्यीय टीम है तो दो को वैसे भी बाहर जाना होगा.’
2013 से ICC ट्रॉफी का इंतजार
भारतीय टीम को 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. उसने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. 2011 में धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने वनडे विश्व कप जीता. अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अपनी मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जिताने का दारोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा.
‘आप हर बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते..’
2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में सेमीफाइनल और फाइनल समेत 8 नॉकआउट मैच खेल चुका है लेकिन खिताब नहीं जीत पाया. गांगुली ने कोलकता में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘आप हर समय विश्व कप नहीं जीत सकते. बुरा समय भी आता है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. ऐसा करने पर ही वे जीत सकते हैं.’



Source link

You Missed

Store in Germany declares Jews banned to protest Israel actions in Gaza
WorldnewsSep 22, 2025

जर्मनी में एक दुकान ने इजराइल की गाजा में कार्रवाई के विरोध में यहूदियों को प्रतिबंधित करने का एलान किया है।

नई दिल्ली, 21 सितंबर। एक जर्मन दुकान का मालिक नॉर्थर्न शहर फ्लेंसबर्ग में एक साइनबोर्ड लगाया है जिसमें…

Congress slams Modi government’s 'shameful' Palestine policy as others recognise Palestinian statehood
Top StoriesSep 22, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार की ‘लाजवाब’ फिलिस्तीन नीति की निंदा की है जैसे अन्य फिलिस्तीनी राज्य की स्वीकृति करते हैं।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और यूके ने फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में स्वीकार करने के अपने…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

नवरात्रि विशेष ट्रेन : ये ट्रेनें कराएंगी सीधा मां विंध्यवासिनी के दर्शन, चेक करें रूट और समय

विंध्याचल के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन चंदौली. मां आदिशक्ति के उपासना के महापर्व शारदीय…

Scroll to Top