नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इस समय एक बड़े संकट से जूझ रहा है. सौरव गांगुली, विराट कोहली, रोहित शर्मा और बीसीसीआई (BCCI) ये चार नाम पिछले एक हफ्ते से मीडिया में छाए हुए हैं. गांगुली-विराट विवाद से क्रिकेट जगत हैरान है. अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने विराट को कड़े अंदाज में जवाब दिया है. आइए जानते हैं.
गांगुली ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुझे विराट कोहली का रवैया बहुत ही ज्यादा पसंद है. वह बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी है, लेकिन बह बहुत ही झगड़ा करते हैं. गांगुली का कोहली का नाम लेकर दिया गया ये पहला बयान है. जब सौरव गांगली से ये पूछा गया कि उन्हें लाइफ में किस चीज से तनाव है तो उन्होंने इसका मजेदार जवाब देते हुए कहा कि जीवन में केवल पत्नी और गर्लफ्रेंड ही तनाव देती हैं. गांगुली के बयान के बाद कोहली और उनके बीच विवाद कुछ थमता नजह आ रहा है. भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं जहां उसे 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी हैं.
हुआ था ये विवाद
बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था. तब गांगुली ने कहा था कि उन्होंने खुद विराट को टी20 कप्तानी छोड़ने से मना किया था. आपको बताते चलें कि विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े राज से पर्दा उठा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी ने भी संपर्क नहीं किया था. ना ही किसी ने कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस दो टुकड़े में बंट गए. कुछ गांगुली को सपोर्ट कर थे तो वहीं कुछ विराट कोहली को.
ऐसा है कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने.
कोहली हैं शानदार बल्लेबाज
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.
MoHUA launches 10th Swachh Survekshan, enabling citizens to share opinions through multiple platforms
NEW DELHI: Over the years, citizens’ voice has become a strong tool for assessment in Swachh Survekshan, which…

