Sports

Sourav Ganguly gave winning formula to india for 5th test suggests kuldeep yadav to be in playing 11 | IND vs ENG: …तो 5वां टेस्ट जीत जाएगी टीम इंडिया, गिल एंड कंपनी को मिल गया विनिंग फॉर्मूला, देखते रह जाएंगे अंग्रेज!



पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मैनचेस्टर में टीम इंडिया के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. उनका मानना है कि अगर गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लिया जाए, तो टीम इंडिया केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को जीत सकती है. टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाया. इससे पहले लंदन में उसे 193 रनों का पीछा करते हुए 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी. सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा.
भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ
सौरव गांगुली ने कहा, “यह युवा टीम है. इस टीम को थोड़ा समय दीजिए. भारत ने पांचवें दिन जिस तरह बैटिंग की, मैं यही कहूंगा कि इस मैच के बाद भारत को लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने का दुख होगा. भारत ने शानदार क्रिकेट खेला. रवींद्र जडेजा ने इतनी बेहतरीन बल्लेबाज की, वाशिंगटन सुंदर ने पांचवें नंबर पर शानदार बैटिंग की. यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है.” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “मैनेचेस्टर के मैदान पर मुकाबले के पांचवें दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.”
भारत जीत सकता है 5वां टेस्ट
गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म कर सकती है. उन्होंने कहा, “मुझे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा. यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा संदेश है. यह खिलाड़ी युवा हैं. वह लंबे तक समय तक खेलेंगे. इंग्लैंड में यह प्रदर्शन उन्हें बहुत आगे लेकर जाएगा. अगर बॉलिंग में थोड़ा सुधार हो जाए, तो हम ओवल में जीत सकते हैं.”
टीम में करना होगा ये बदलाव
भारत के महानतम कप्तानों में शुमार गांगुली ने ऋषभ पंत को सराहा है, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने कहा, “पंत टेस्ट फॉर्मेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. अभी वह चोटिल हैं. उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में बहुत शानदार बल्लेबाजी की है.” ‘दादा’ का मानना है कि पांचवें टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं गौतम गंभीर को यही सलाह दूंगा कि ओवल में कुलदीप यादव को खिलाएं. सही बॉलिंग अटैक खिलाएं. अगर बल्लेबाज इसी तरह की बल्लेबाजी करे, तो भारत पांचवां टेस्ट जीत सकता है.”



Source link

You Missed

We’ll not be silenced,’ says Kashmir Times after office raid by J&K police for 'activities against country'
Top StoriesNov 20, 2025

हमें दबाया नहीं जाएगा, ‘कश्मीर टाइम्स’ ने कहा जिसका ऑफिस जेके पुलिस ने ‘देश के खिलाफ गतिविधियों’ के लिए छापा मारा

कश्मीर टाइम्स ने रेड के जवाब में कहा कि यह फिर से हमें चुप कराने की कोशिश है।”कश्मीर…

Jan Suraaj Founder Prashant Kishor Holds Silent Introspection At Bhitiharwa Gandhi Ashram
Top StoriesNov 20, 2025

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भितिहरवा गांधी आश्रम में गांधीवादी विचारों पर गहन चिंतन में डूबे हुए हैं।

पश्चिम चंपारण (बिहार): जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों में खाता खोलने…

Scroll to Top