एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए, एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बाजिद खान ने टीम इंडिया पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को बेहद मामूली बल्लेबाज आंका है.
बाजिद खान ने कहा कि भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी. उन्होंने टीम इंडिया की कमियों की ओर इशारा किया है. बाजिद खान ने कहा, ‘भारत को विराट कोहली और रोहित की कमी जरूर खलेगी.’ उन्होंने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड के बारे में भी बात की. बाजिद खान ने कहा, ‘सूर्यकुमार लगभग सभी के खिलाफ रन बनाते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह किसी न किसी तरह से प्रभावी नहीं रहे हैं. चाहे वह तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या कोई और कारण, यह एक मुद्दा बना हुआ है.’ बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.80 की बेहद घटिया औसत से सिर्फ 64 रन बनाए हैं.
बाजिद खान ने भारत के लिए एक और बड़ी चिंता का जिक्र किया है और वह रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति है. बाजिद खान ने कहा, ‘लोग विराट और रोहित की बात करते हैं, लेकिन जडेजा ही वो खिलाड़ी थे, जिन्होंने टीम को एकजुट करने में वाकई मदद की. अक्षर पटेल मौजूद हैं, लेकिन जडेजा ने आपको एक बल्लेबाज, एक गेंदबाज और सबसे बढ़कर अपनी फील्डिंग के रूप में संतुलन दिया. वर्ल्ड क्रिकेट में जडेजा टॉप एक-दो फील्डरों में से एक हैं.’ एशिया कप नजदीक आते ही बाजिद खान का मानना है कि भारत को इन कमजोरियों की भरपाई के लिए सही संयोजन ढूंढ़ना होगा. चुनौती सिर्फ कमियों को भरने की नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करने की भी है कि टीम बड़े दबाव वाले मुकाबलों में अपनी बढ़त बनाए रखती है या नहीं.