Sports

सूर्यकुमार यादव की बैटिंग ने लूटा था इस हसीना का दिल, फिर लंबी डेटिंग के बाद कर ली शादी



Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे टैलेंटेड बल्लेबाज की तलाश टीम इंडिया को लंबे समय से थी. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लंबे समय से अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई थी. साउथ अफ्रीका के मशहूर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते थे. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की तुलना भी एबी डिविलियर्स से की जाती है. वे भी मैदान के हर कोने में बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हैं. सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है.
टीम इंडिया को कई मैच भी जिताए
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में खेला है. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 13 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे के इन मैचों में 34.0 की औसत से 340 रन बनाए हैं, वहीं टी20 में 37.4 की औसत से 561 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच भी जिताए हैं. सूर्यकुमार यादव का बतौर मैच विनर चमकना टीम इंडिया के मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 और वर्ल्डकप 2023 के लिए बड़ी राहत देता है. बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट जबरदस्त रहता है. सूर्यकुमार यादव इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वैसे ही टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला सकते हैं, जैसे युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैम्पियन बनाया था.
रोमांटिक है सूर्यकुमार की पर्सनल लाइफ
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी रोमांटिक है. सूर्यकुमार यादव ने लंबी डेटिंग के बाद साल 2016 में देविशा से शादी की थी. देविशा (Devisha) साउथ इंडिया से ताल्लुक रखती हैं, जिसके चलते उनकी सूर्य (Suryakumar Yadav) से शादी भी साउथ के रिवाज से हुई.

मुंबई के कॉलेज में हुई थी मुलाकात 
सूर्यकुमार यादव की देविशा (Devisha) से मुकालात 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई. सूर्य उस वक्त 22 साल के थे, जबकि देविशा (Devisha) 12वीं पास करके कॉलेज में आईं थी. दोनों के बीच रिश्ता वहीं से शुरू हुआ और अंत में दोनों ने 2016 में शादी कर ली. सूर्य (Suryakumar Yadav) तब बीकॉम के छात्र थे जब उनकी मुलाकात देविशा (Devisha) से हुई.
सूर्यकुमार यादव की बैटिंग ने लूटा था देविशा का दिल
सूर्य की बैटिंग ने देविशा को उनका दीवाना बना दिया. सूर्य कुमार ने अपने शुरुआती दिनों में बैडमिंटन खेला और उनके पिता ने उन्हें दोनों खेलों में से चुनने के लिए कहा. बाद में उन्हें अशोक आर कामत और विलास गोडबोले ने प्रशिक्षित किया. सूर्यकुमार के माता-पिता को उम्मीद थी कि वह एक दिन भारत के लिए खेलेंगे और उनका सपना पूरा हो गया. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Punjab vigilance nabs Batala municipal commissioner while taking Rs 50,000 bribe
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब विजिलेंस ने बटाला नगर निगम आयुक्त को ५०,००० रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

चंडीगढ़: बटाला के उप-विभागीय अधिकारी और मेयर के रूप में कार्य करने वाले विक्रमजीत सिंह पन्थे को पंजाब…

Four arrested for Sonbhadra mine collapse that killed seven; SIT cites gross negligence
Top StoriesNov 22, 2025

सोनभद्र में खदान के ढहने में सात लोगों की मौत के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी, एसआईटी ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले सोनभद्र में 15 नवंबर को हुए पत्थर के खदान के ढहने के मामले…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 22, 2025

मिर्जापुर की 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलोनियां और अपार्टमेंट, सुरक्षित और सुविधाजनक रहने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प, जानिए लोकेशन

मिर्जापुर की पांच सेफ कॉलोनियां, जहां सुरक्षा के साथ हैं बेहतरीन सुविधाएं अगर आप मिर्जापुर में घर लेने…

Scroll to Top