ICC T20 Ranking: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि हमवतन श्रेयस अय्यर दो पायदान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए. पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजी सूची में टॉप पर काबिज हैं.
सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर
सूर्यकुमार यादव भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर बने हुए हैं, जिनके 805 अंक हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज के अंतिम टी20 मुकाबले में 40 गेंद में 64 रन की पारी खेलने वाले अय्यर पहले चार मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. गेंदबाजों में स्पिनर रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है.
बिश्नोई और कुलदीप ने लगाई लंबी छलांग
बिश्नोई (21 वर्ष) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दो मैचों में छह विकेट झटके थे, जिससे वह 50 पायदान की छलांग से 44वें स्थान पर पहुंच गए. वहीं, कुलदीप ने अंतिम मैच में तीन विकेट चटकाये थे, उन्होंने 58 पायदान की छलांग लगाई जिससे वह 87वें नंबर पर काबिज होने में सफल रहे.
भुवनेश्वर कुमार नौवें स्थान पर खिसक गए
हालांकि सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक पायदान नीचे नौवें स्थान पर खिसक गए. दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स को टी20 में काफी लाभ हुआ है, वह आयरलैंड पर सीरीज में 2-0 की जीत के दौरान 74 और 42 रन की पारी की बदौलत 13वें स्थान पर पहुंच गए.
लॉकी फर्ग्यूसन ने रैंकिंग में सुधार किया
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 10 पायदान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में 18वें स्थान पर पहुंच गए जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (23वें नंबर) और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन (31वें नंबर) ने भी रैंकिंग में अपने स्थान में सुधार किया है.
बाबर आजम टी20 में नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज
पाकिस्तानी कप्तान आजम टी20 में नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी क्रमश: गेंदबाजों और ऑलराउंडर की सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं.
JMM to review alliance with Congress, RJD in Jharkhand following Bihar Assembly elections
Later, JMM decided not to contest the assembly elections in Bihar, claiming that the decision was taken in…

