भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का एक युवक सऊदी अरब के जेद्दा शहर में पिछले कई महीनों से फंसा हुआ था एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी जिस कंपनी में वह काम कर रहा था उस कंपनी के द्वारा युवक को घर नहीं आने दिया जा रहा था. भदोही पुलिस के प्रयास से युवक की शुक्रवार को घर वापसी हुई है.
भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव के राकेश उपाध्यक्ष 2019 में अपने घर से सऊदी अरब एक कंपनी में प्लम्बर का काम करने इसलिए गए थे, वह वहां काम कर अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए पैसे कमा कर घर लौटे, लेकिन जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी उसको सही मेहनताना नहीं मिला. एग्रिमेंट खत्म होने के बाद भी उसे अपने देश जाने से रोका गया. जिस कंपनी में वह काम कर रहा था.
साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान अभी तक नहीं हुआकंपनी के अधिकारियों ने उसके सभी दस्तावेज अपने पास रख लिए थे. और जब वह कंपनी के अधिकारियों से मिलना चाहता तो उसे मिलने नही दिया जाता था. राकेश ने कहा कि अभी तक उसके साढ़े तीन लाख रुपयों का भुगतान कंपनी ने नहीं किया है.
युवक के परिजनों ने लगाई थी मदद की गुहारयुवक के परिजनों ने भदोही जिला प्रशासन से सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद भदोही पुलिस ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया, विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के माध्यम से युवक की घर वापसी कराई है. भदोही के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद भी कंपनी युवक को नहीं आने दे रही थी. आज उसकी घर वापसी हो गई है युवक को पाकर उसके परिजन खुश हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bhadohi News, Bhadohi PoliceFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 22:26 IST
Source link
Kin of detained Gujarat fishermen in Pakistan protest, seek PM’s help
AHMEDABAD : Families of 197 Gujarat fishermen, allegedly detained in Pakistan jails for six years, held a protest…

