Uttar Pradesh

सोने पर नहीं है हॉलमार्क का निशान, तो खरीदने बेचने में होगी समस्या, जानिए गोरखपुर में कहां-कहां है सेंटर 



रजत भट्ट/गोरखपुर. सोने-चांदी और आभूषण रखने वाले शहर वासियों को थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है. अपने आभूषणों की जांच उन्हें स्वयं करनी होगी कि उनके ज्वेलरी पर हॉल मार्किंग है या नहीं. केंद्र सरकार के नए नियम आने के बाद आभूषणों पर हॉल मार्किंग कंपलसरी कर दिया गया. जिसके बाद गोरखपुर के सर्राफा बाजार में भी अब इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अगर कस्टमर को ज्वेलरी खरीदने या बेचने है तो उन्हें उनके ज्वेलरी पर हॉल मार्किंग है या नहीं. अगर कुछ लोग पुराने आभूषण रखे हैं तो उस पर हॉल मार्किंग करना भी अनिवार्य होगा.

अब नए नियमों के मुताबिक अगर किसी भी व्यक्ति के पास उनकी ज्वेलरी हैं जिन पर हॉलमार्क लोगो नहीं है. तो ऐसे में उन ज्वेलरी को कहीं पर भी बेचने में दिक्कत होगी. उसे बेचने से पहले ग्राहक को BIS की लैब में जाकर अपनी ज्वेलरी को हॉलमार्क कराना पड़ेगा. हॉलमार्क होने के बाद कस्टमर के ज्वेलरी की ऑथेंटिकेशन बढ़ेगी. साथ ही उन्हें यह भी पता लग पाएगा कि वह सोने की ज्वेलरी कितने कैरेट की है. वही, गोरखपुर सर्राफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा ने बताया, ग्राहक अपने सोने की जांच हॉलमार्क सेंटर पर करा सकते हैं हॉलमार्क बिना आभूषण बेचने में दिक्कत होगी.

इन जगहों पर होंगे हॉलमार्क के काम

गोरखपुर शहर वासियों को बिना हॉलमार्क वाले ज्वेलरी को बेचने खरीदने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उन्हें अगर अपने ज्वेलरी पर हॉल मार्क कराना है तो शहर के इन 4 हॉलमार्क सेंटर पर जा सकते हैं. यह सेंटर हिंदी बाजार में मौजूद है. एबी हॉलमार्किंग सेंटर, आशीर्वाद हॉलमार्किंग, आराध्या असाईन हॉलमार्किंग और सूरज हॉल मार्किंग सेंटर पर जाकर अपने सोने हॉल मार्क की जांच करा सकते हैं. जांच कराने के बाद उनके ज्वेलरी की ऑथेंटिकेशन भी बढ़ जाएगी और उसे आसानी से बेचा खरीदा जा सकता है.
.Tags: Gold business, Gold hallmarking, Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 12:34 IST



Source link

You Missed

India willing to meet US halfway but does Trump want concession or submission?
Top StoriesOct 14, 2025

भारत अमेरिका के साथ बीच के रास्ते पर जाने के लिए तैयार है, लेकिन ट्रंप को क्या संघर्ष या समर्पण चाहिए?

अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांतकार मॉर्गेंथाऊ ने दशकों पहले इस सच्चाई को समझ लिया था। कोई भी राज्य दूसरे…

Congress seeks probe into sexual abuse at RSS camps following suspected suicide of Kerala techie
Top StoriesOct 13, 2025

कांग्रेस ने केरल के टेक्नीशियन की आत्महत्या के संदेह के बाद आरएसएस शिविरों में यौन शोषण की जांच की मांग की

केरल पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में आरएसएस का नाम नहीं लेने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चिंता…

Scroll to Top