उत्तर प्रदेश में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है. शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी आई है. 25 नवम्बर को यूपी के अलग-अलग शहरों में सोना महंगा हुआ है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सोने की कीमत में 2120 रुपये प्रति ग्राम की बड़ी तेजी आई है. सिर्फ लखनऊ नहीं बल्कि वाराणसी और मेरठ में भी सोने के भाव बढ़े हैं. सोने के अलावा आज सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी 4000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1910 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है, जिसके बाद इसका भाव 1,27,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 24 नवम्बर को इसकी कीमत 1,25,280 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. बात राजधानी लखनऊ में सोने के कीमत की करें तो आज यहां 24 कैरेट सोने का भाव 2120 रुपये के उछाल के बाद 1,27,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मेरठ में आज इसका भाव 1,27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है.
इतने रुपये उछला 22 कैरेट मंगलवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 से 22 कैरेट सोना महंगा हुआ है. बाजार खुलने के साथ आज 22 कैरेट सोना 1750 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,16,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 24 नवम्बर को इसकी कीमत 1,14,850 रुपये थी. बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो आज बाजार में इसका भाव 1430 रुपये के तेजी के बाद 95,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
इतने रुपये महंगी चांदी सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में मंगलवार को बड़ी तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ आज चांदी 4000 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है, जिसके बाद उसका भाव 1,67,000 रुपये प्रति किलो हो गया है. 24 नवम्बर को इसका भाव 1,63,000 रुपये प्रति किलो था. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्तोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों की एक वजह ये भी है कि अब यह निवेशकों की पसंद बन रही है. लोग ज्वेलरी में कम और निवेश के लिहाज से इसकी ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं.

