सोनभद्र में लेना है गोवा का मजा तो इस गर्मी जरूर जाएं ये वॉटर पार्क! जहां फूड के साथ मिलेगी ढेर सारी मस्ती

admin

सोनभद्र में लेना है गोवा का मजा तो इस गर्मी जरूर जाएं ये वॉटर पार्क!

Aqua Water Park Sonbhadra: गर्मी के इस मौसम में जब तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, तो राहत पाने के लिए लोग या तो पहाड़ों की ओर रुख करते हैं या फिर वॉटर पार्क में मस्ती करना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कोई प्लान बना रहे हैं, जहां परिवार और बच्चों के साथ बेहतरीन वक्त बिताया जा सके, तो सोनभद्र जनपद के पास स्थित एक्वा वाटर पार्क (Aqua Water Park) आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

कहां स्थित है एक्वा वाटर पार्क?यह वाटर पार्क सोनभद्र जिले के अहरौरा के पास स्थित है। यह जगह वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सुकृत और अहरौरा के बीच पड़ती है. सोनभद्र मुख्यालय से यह पार्क लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आने के लिए लखनऊ, वाराणसी सहित दूर-दराज के इलाकों से लोग पहुंचते हैं. इस पार्क की खास बात यह है कि यह जंगल के बीचों-बीच बना हुआ है, जिससे पर्यटकों को एक अलग ही प्राकृतिक अनुभव मिलता है.

क्या-क्या सुविधाएं हैं पार्क में?इस पार्क को केवल वॉटर पार्क कहना गलत होगा, क्योंकि यह एक पूरा एम्यूजमेंट पार्क है. यहां तीन अलग-अलग ज़ोन हैं- वॉटर राइड्स, लैंड राइड्स और बच्चों के लिए खास राइड्स. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए मस्ती और मनोरंजन की भरपूर सुविधाएं हैं. पार्क में मौजूद ड्रैगन झूला, टर्बो राइड, वॉटर कोस्टर, फनल टनल राइड, लेज़ी रिवर, रेन डांस और वेव पूल जैसी राइड्स बेहद रोमांचक हैं. वेव पूल में पानी की लहरें समंदर जैसा अनुभव देती हैं.

खाने-पीने की भी है सुविधायहां स्वादिष्ट लोकल और चाइनीज खाना सर्व करने वाला फूड कोर्ट भी है, जो पूरे दिन आपकी एनर्जी बनाए रखता है. साथ ही पार्क में प्रॉपर पार्किंग स्पेस, लॉकर्स, चेंजिंग रूम्स और वॉशरूम्स जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं, जिससे परिवार के साथ घूमने में कोई दिक्कत नहीं होती.

बच्चों के लिए क्या है खास?बच्चों के लिए अलग से किड्स पूल और सेफ राइड्स बनाई गई हैं, जिसमें बच्चे सुरक्षित तरीके से पानी में मस्ती कर सकते हैं. हर राइड को सुरक्षा मानकों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है, जिससे पैरेंट्स को चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती.

कैसे पहुंचे इस वाटर पार्क तक?अगर आप वाराणसी की ओर से आ रहे हैं, तो अहरौरा घाटी के रास्ते वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. वहीं बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ से आने वाले सैलानी रॉबर्ट्सगंज होते हुए वाराणसी की ओर से इस पार्क तक पहुंच सकते हैं. यहां के रास्ते बेहतर बनाए गए हैं और निजी वाहन या टैक्सी से यहां पहुंचना काफी आसान है.

सैलानियों की पसंदीदा जगह इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार और सैलानी राजेश गोस्वामी ने बताया कि इस पार्क में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ से भी सैलानी आ रहे हैं. क्योंकि सोनभद्र चार राज्यों से सटा हुआ है और यह पार्क जंगल के बीचों-बीच स्थित है, जो इसे बाकी वॉटर पार्क्स से बिल्कुल अलग बनाता है.

Source link