सोनभद्र में जर्जर स्कूल बना खतरे की घंटी, बारिश में भीगकर पढ़ाई को मजबूर बच्चे

admin

authorimg

आंगनवाड़ी पोषाहार वितरण पर हाईकोर्ट सख्त

लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर अब 6 साल तक के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सूखा राशन नहीं, बल्कि हॉट कुक्ड मील और टेक होम राशन ही वितरित किया जाए. कोर्ट ने कहा कि समेकित बाल विकास योजना का उद्देश्य कुपोषण दूर करना है, इसलिए इसे पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से लागू किया जाना जरूरी है.

प्रयागराज में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए ने बुलडोजर चलाकर कड़ी कार्रवाई की

प्रयागराज के जोन संख्या 2 भगवतपुर इलाके में अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सख्त एक्शन लिया है. पीडीए की प्रवर्तन टीम ने 50 बीघे जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार, तौबीज अहमद ने पीडीए से लेआउट स्वीकृति लिए बिना ही मेसर्स इंफ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड के तहत गोल्डन सिटी के नाम से बरवा भगवतपुर में अवैध प्लाटिंग कराई थी. इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस भी इस दौरान कार्रवाई में मौजूद रही और पूरी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा गया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि नियमों के उल्लंघन को बख्शा नहीं जाएगा और अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई जारी रखी जाएगी. इस कार्रवाई से प्रदेश में अवैध अतिक्रमण और प्लाटिंग पर कड़ी चेतावनी भी गई है कि प्रशासन इस मामले में बेहद गंभीर है और कानून के अनुसार हर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रेस्टोरेंट के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति की प्रेमिका को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली इलाके के हाइवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर जबरदस्त ड्रामा हुआ. पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका को पकड़कर जमकर पीटा, और इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, पत्नी ने पति का पीछा करते हुए रेस्टोरेंट तक पहुंच बनाई थी. जैसे ही पत्नी मौके पर पहुंची, पति डर के मारे वहां से फरार हो गया. इस बीच पत्नी ने प्रेमिका पर हमला कर दिया और उसे कड़ी सजा दी. यह पूरा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित रेस्टोरेंट का है, जहां ये घटना सामने आई. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

धर्मांतरण मामले के चार आरोपी कोर्ट में पेश

आगरा में बहुचर्चित धर्मांतरण मामले में चार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने आरोपियों, आयशा, रहमान कुरेशी, मोहम्मद अली और अली हसन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में पेश किया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा. सभी आरोपियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ और जांच के बाद इन चारों की भूमिका सामने आई थी, जिसके आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया था. अब देखना यह है कि कोर्ट में आगे इस मामले को लेकर क्या रुख अपनाया जाता है और जांच किस दिशा में बढ़ती है.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सात आरोपी बरी

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सात आरोपियों को मुंबई की विशेष अदालत एन आई ए ने बरी कर दिया है. वर्ष 2008 में मालेगांव में हुए विस्फोट के मामले में करीब 17 साल बाद एनआईए की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है. गुरुवार को फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई विश्वसनीय और ठोस सबूत नहीं मिले. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत के जज ए के लाहोटी ने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. कोर्ट ने यह भी कहा कि लेकिन सिर्फ धारणा के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

एटा में घर में सो रही बच्ची को सांप ने काटा, इलाज से पहले ही हुई मौत

एटा के बड़हरा गांव (थाना कोतवाली देहात) में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घर में सो रही मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया. परिजन तुरंत उसे एटा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है.

कौशांबी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 घायल, 2 की हालत गंभीर

कौशांबी जिले के मूरतगंज (थाना संदीपन घाट) में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी श्रद्धालु प्रयागराज से कड़ा धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया. स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य किया गया. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

चंदौली: डीडीयू स्टेशन पर हवाला के 29 लाख रुपये के साथ दो गिरफ्तार

चंदौली के डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी. फुट ओवर ब्रिज से दो लोगों को हवाला के 29 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी जौनपुर और प्रयागराज के रहने वाले हैं. पूछताछ में सामने आया कि यह पैसा वाराणसी से इलाहाबाद भेजा जा रहा था. फिलहाल एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और रुपये के स्रोत व इस्तेमाल को लेकर पूछताछ जारी है. मामला रेलवे सुरक्षा बल और अन्य जांच एजेंसियों के लिए अहम बन गया है.

आजमगढ़: असलहे के बल पर देशी शराब की दुकान में लूट, बदमाश फरार

आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बाजार में देशी शराब की दुकान पर लूट की वारदात हुई. बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर सेल्समैन से तीन हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. पुलिस सीसीटीवी और चश्मदीदों की मदद से बदमाशों की पहचान में जुटी है.

बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का सपा पर हमला, अखिलेश से माफी की मांग

बरेली के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी दिल्ली की मस्जिद में राजनीतिक बैठक और मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई से नाराज़ हैं. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चेतावनी दी कि वे डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव समेत मुसलमानों से माफी मांगे, नहीं तो 2027 के चुनाव में सपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मौलाना ने कहा कि अब यूपी का मुसलमान सपा के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा नेताओं की छवि में कोई सुधार नहीं हुआ है.

टमाटर समेत सब्जियों के दाम बेकाबू, आमजन की रसोई पर असर

पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कानपुर की सब्जी मंडियों में टमाटर 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. बरसात के कारण फसलें खराब हो गई हैं और सप्लाई बाधित है, जिससे थोक और फुटकर दोनों बाजारों में भाव तेज हुए हैं. लौकी, भिंडी, तोरई और अदरक के दाम भी बढ़े हैं. टमाटर की कमी के चलते मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई से इसका स्वाद गायब होने लगा है. आने वाले 10-15 दिनों तक राहत की उम्मीद कम है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

गाजियाबाद: चोरी के शक में युवक को बनाया बंधक, रातभर पीटा, वीडियो वायरल

गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र की डासना उस्मान कॉलोनी में चोरी के शक में एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. आरोप है कि उसे रातभर बंधक बनाकर पीटा गया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि युवक वास्तव में चोर था या किसी गलतफहमी का शिकार हुआ. घटना को लेकर कॉलोनी में तनाव का माहौल है.

सोनभद्र: जर्जर स्कूल बना खतरे की घंटी, बारिश में भीगकर पढ़ाई को मजबूर बच्चे

सोनभद्र के चोपन विकास खंड के चोपन गांव प्रथम परिषदीय विद्यालय की हालत बारिश में झालावाड़ जैसी त्रासदी को दावत दे रही है. स्कूल भवन इतना जर्जर हो चुका है कि बारिश के साथ कमरों में झरनों जैसा नज़ारा दिखता है. बच्चे भीगते हुए पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जिससे कई बीमार हो चुके हैं. शिक्षकों ने कई बार शिकायत की, लेकिन विभाग बेपरवाह बना हुआ है. यह विद्यालय अब भी जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जो बच्चों की जान के लिए बड़ा खतरा है.

लखनऊ में 10 साल बाद सर्किल रेट में बढ़ोतरी, जमीन-मकान हुए महंगे

लखनऊ में आज से नया सर्किल रेट लागू हो गया है. 10 वर्षों बाद सर्किल रेट में यह बड़ा बदलाव किया गया है. कृषि भूमि पर 15%, व्यवसायिक जमीन पर 25% और बहुमंजिला भवनों पर 20% तक सर्किल रेट बढ़ाया गया है. कार्यालय, गोदाम और दुकानों पर भी करीब 20% की बढ़ोतरी की गई है. गोमतीनगर में जमीन और मकानों के सर्वाधिक रेट बढ़े हैं, जबकि महानगर दूसरे और इंदिरानगर तीसरे स्थान पर हैं. अनंतनगर और संतुष्टि एन्क्लेव में दरें सबसे कम बढ़ी हैं. इससे प्रॉपर्टी खरीदना अब महंगा हो जाएगा.

बागपत: हाईवे किनारे खड़ी कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. हादसा अशरफाबाद थल गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट के चलते कुछ ही मिनटों में आग भड़क उठी और पूरी कार जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गाजियाबाद में आज आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल, पांच स्थानों पर होगा अभ्यास

गाजियाबाद जिले में आज आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. यह ड्रिल जिले के पांच अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी. इसका उद्देश्य आपदा के समय स्थिति से निपटने और बचाव कार्यों को सही तरीके से अंजाम देने का अभ्यास करना है. मॉक ड्रिल में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग सहित कई एजेंसियां शामिल होंगी. यह अभ्यास लोगों को जागरूक करने और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है.

गाजियाबाद में ब्लैकमेलिंग का मामला: युवती की निजी तस्वीरें भेजकर तोड़वाया रिश्ता, तीन पर FIR

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक युवती की शादी तय होते ही उसकी निजी तस्वीरें उसके होने वाले ससुरालवालों को भेज दी गईं. यह शर्मनाक हरकत पड़ोस में रहने वाली महिला रीना, उसके भाई भोजवीर और एक अन्य युवक विक्की ने की. पीड़िता की दोस्ती रीना से करीब पांच साल पहले हुई थी, तभी निजी तस्वीरें ली गई थीं. महिला ने पैसों की मांग करते हुए युवती से दो लाख रुपये मांगे. पैसे न देने पर उसने ये तस्वीरें युवती के होने वाले ससुर को भेज दीं, जिससे रिश्ता टूट गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला साइबर अपराध और मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा है, जिसे लेकर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है.

Source link