उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोनभद्र जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण गांव और घरों में पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिसमें लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है और आधा दर्जन कच्चे घर जमींदोज हो गए हैं.
सोनभद्र में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. खड़िया नाउ टोला बस्ती के रहने वाले लोगों के घरों में 3 से 4 फीट बारिश का पानी इकट्ठा हुआ है. लगातार बारिश होने से नाला उफान पर आ गया है. इस मूसलाधार बारिश ने प्रशासन और एनसीएल प्रबंधन की तैयारियों की पोल खोल दी है. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, और मंदिर भी बारिश के पानी में जलमग्न हो गया है. दो कच्चे मकान का बरामदा जमींदोज हो गया है, जिससे लोगों को घरों से बाहर सड़क पर रात गुजारनी पड़ी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मचाई तबाही है, जिसमें जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए तेज हवा और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट और कानपुर सहित पूर्वी यूपी में आरेंज व पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित है. एक तरफ मौसम सुहावना हो गया है, तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक रुक-रुककर इसी तरह बरसात होने का पूर्वानुमान है. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, हवा की सक्रियता के चलते बारिश वाले बादलों का समूह वापस उत्तर प्रदेश के ऊपर आकर स्थिर हो गया है, जिससे तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है.