सोनभद्र में 12 फीट के मगरमच्छ ने घर के अंदर घुसकर दहशत फैलाई
सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में एक दिलचस्प घटना घटित हुई है। किसान बालकिशन बैसवार के घर पर एक 12 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ आंगन में बैठा हुआ था। यह घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। अचानक घर के बाहर से अजीब सी आवाज आने लगी, जिसे सुनकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और पूरे परिवार के लोग दहशत में बाहर भाग निकले।
शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन और घोरावल वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन दरोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया। पकड़े जाने के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
गांव में अचानक मगरमच्छ के घर के अंदर घुस जाने से लोगों में भारी दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से घोरावल तहसील क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कई बार मगरमच्छ तालाब और नालों से निकलकर घरों के आसपास तक पहुंच जाते हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में गश्त बढ़ाई जाए और वन विभाग की टीम को लगातार सतर्क रखा जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। वहीं वन विभाग का कहना है कि बारिश के मौसम में नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ अक्सर बस्तियों की ओर निकल आते हैं। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे हालात में तुरंत सूचना दें और खुद से कोई जोखिम न उठाएं।

