Sonbhadra Murder Casr: विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की.

admin

पाकिस्तान के लिए दुआ करें, ऑपरेशन सिंदूर पर UP के जैद ने उगला जहर, जानें अंजाम

Last Updated:May 08, 2025, 13:21 ISTUttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के रामपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चलिए आपको बताते है…और पढ़ेंगुस्से में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन कर दी अलग (Image Credit-Canva, AI)
हाइलाइट्सजंगल में चिरौंजी बीनने गये थे पति-पत्नीगुस्से में कुल्हाड़ी से गर्दन कर दी अलगपत्नी की साड़ी से लगा ली फांसी
सोनभद्र: कहते हैं, गुस्से में किया गया काम किसी विष से कम नहीं होता, कई बार गुस्से में हम बनते काम को बिगाड़ देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में. जहां मामूली सी बात पर गुस्साए पति ने कुछ ऐसा किया कि जिसे सुन आप भी अपना माथ पकड़ लेंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

राजेंद्र गुर्जर, उम्र 38 वर्ष, पलपल गांव का एक साधारण किसान. उसकी पत्नी रीता, 35 वर्ष की, एक मेहनती ग्रामीण महिला. दोनों एक साधारण सी गांव की जिंदगी जी रहे थे. रोजाना जंगल जाकर पेट पालने और घर चलाने के लिए चिरौंजी, महुआ बीनते और उसे बेच कर अपना घर चलाते. लेकिन एक दिन कुछ अलग हुआ कुछ ऐसा जो दोनों के मन में बहुत दिनों से दबा बैठा था और जो आखिर में फट पड़ा.

कुल्हाड़ी से किया कांडजंगल में पेड़-पौधों के बीच रीता और राजेंद्र के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. शब्दों की गर्मी उस शांत वातावरण को चीर रही थी. रीता के मुंह से निकले शब्दों ने राजेंद्र के गुस्से को बढ़ा दिया था. उस समय उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी, जो अब तक केवल लकड़ियों पर चली थी, लेकिन गुस्से की एक भयानक लहर ने उसकी सोचने-समझने की शक्ति छीन ली और एक पल में ही सब कुछ बदल गया. राजेंद्र ने कुल्हाड़ी उठाई और सीधे रीता की गर्दन पर वार कर दिया. एक ही वार में रीता की सांसें हमेशा के लिए थम गईं.

पत्नी को मार खुद कर ली आत्महत्यालेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. पत्नी की लाश को देख राजेंद्र को अहसास हुआ कि उसने क्या कर डाला. पास ही एक पेड़ था, उसकी एक मजबूत शाखा और पत्नी की ही साड़ी का एक टुकड़ा. राजेंद्र ने उसी से फंदा बनाया और खुद को फांसी पर लटका दिया. घटना दोपहर लगभग 12 बजे की थी, जब किसी स्थानीय व्यक्ति ने दोनों शवों को देखा, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Location :Sonbhadra,Uttar Pradeshhomecrimeहाथ में कुल्हाड़ी, मुंह चला रही थी बीवी, आया गुस्सा, पेड़ की जगह काट दी गर्दन

Source link