Uttar Pradesh

Sonbhadra accident on railway track with jcb negligence of railway staff



रंगेश सिंह
सोनभद्र. रेलवे ट्रैक पर आए दिन किसी न किसी घटना से जुड़ी खबर आती है. कई बार आमलोगों की तो कई बार रेलवे की खामियां सामने आती हैं. ऐसी ही एक लापरवाही का मामला सोनभद्र से सामने आया है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक एक जेसीबी फंस गई और उसी समय एक मालगाड़ी वहां आ गई. जेसीबी चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई. मालगाड़ी से टक्कर इतनी तेज हुई कि जेसीबी उछलकर दूर जा गिरी.
खबर के अनुसार विंढमगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआरिया रेलवे स्टेशन से दुध्दि की ओर कनहर पुलिया के पास देवढी ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाले रेलमार्ग के गेट से एक जेसीबी गुजर रही थी. जेसीबी रेलवे गेट नंबर 55 से लगभग 1:00 बजे गुजर रही थी. इस दौरान जेसीबी की चेन ट्रैक में फंस गई. इसी बीच विंढमगंज से दुध्दि की ओर जा रही मालगाड़ी भी आ गई और उसका इंजन जेसीबी से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेसीबी उछलकर ट्रेक के किनारे जा गिरी. इतना ही नहीं मालगाड़ी का इंजन भी पटरी से उतर कर गिट्टी और रेल लाइन के बीच फंस गया. इस टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग काफी संख्या में ट्रेक के पास एकत्रित हो गए.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार टक्कर होने के पूर्व जेसीबी का ड्राइवर धर्मेंद्र गुप्ता उम्र 35 वर्ष अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गया. जिसके कारण उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है उसे तत्काल स्थानीय लोग उपचार हेतु लेकर गए. टक्कर होने के बाद गेट पर तैनात अभिषेक कुमार सहित रेल कर्मचारी भी मौके से फरार हो गए. दुर्घटना की खबर जैसे ही महुआरिया रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को हुई तत्काल इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद सभी आला अधिकारी मौके पर पहुँचकर राहत बचाव कार्य मे जुट गए।
फिलहाल इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मालगाड़ी के चालक के अनुसार फाटक खुला होने के कारण यह दुर्घटना हुई. लोगों का मानना है कि यह रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही है और इस कारण बड़ा हादसा हो सकता था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Accident, Indian railway, News18 uttar pradesh, Sonbhadra News



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

सरसों की फसलों का दुश्मन है ये सफेद फफूंदनुमा कीट, दिखते ही करें इन दवाओं का छिड़काव वरना होगा सिर्फ नुकसान

Last Updated:December 24, 2025, 10:02 ISTसरसों की फसल में फली आने की अवस्था पर सिंचाई करना बेहद आवश्यक…

Scroll to Top